(जगदलपुर) भूपेश राज में बस्तर में आई शांति - लखमा

  • 02-Oct-23 01:03 AM

0 कोर्रापाड़ और पुनपल्ली बाइक में पहुंचे उद्योग मंत्री
जगदलपुर, 02 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा रविवार को कोर्रापाड व पुनपल्ली पहुंचे, जहां लोगों ने ढोल नगाड़ो के साथ आत्मीय स्वागत किया। इसे देख मंत्री लखमा खुद को रोक नहीं पाये और उन्होंने ढोल बजाकर ग्राम वासियों का अभिवादन किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार जो कहती है वो करती है। चाहे वो कर्जमाफी हो या 2500 में धान खरीदी या फिर आदिवासी दिवस की छुट्टी देनी हो। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने से बस्तर में शांति हो रही है, नक्सल प्रभावित इलाकों में आज राशन, बिजली, पानी, रोड पहुंच रहा है। आज पोलमपल्ली में डामररोड का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही मिसमा, टिन, भेजी, रेगडगट्टा, गुफ्ऩपल्ली में रोड का निर्माण करवाये जाने की पहल की जा रही है। 15 साल की भाजपा की रमन सिंह सरकार लोगों के राशन कार्ड में नाम काटने का काम करती थी, आज हमारी सरकार सभी वर्ग के लोगों का राशन कार्ड बनवाकर वितरण करने का काम कर रही हैं। कोंटा के लोग भाजपा को वोट देते समय याद रखें कि सलवा जुडूम इनकी ही देन थी। आदिवासियों को आपस में लड़ाने का काम, पूरा गांव के गांव खाली कराने का कोई जिम्मेदार है तो वो भाजपा की रमन सरकार है। क्या ऐसे लोगों को पुन: वोट देकर सलवा जुडूम को लाना है। ऐसे लोगों को वोट मांगने का अधिकार नहीं है।
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मनीष कुंजाम दो बार विधायक रहे लेकिन जनता के लिए कुछ भी नहीं कर पाये। लोगों को डरा धमका कर रैली में आने के लिए कहते हैं। मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने का काम करते हैं। ऐसे लोग समाज का कभी भला नहीं कर सकते। ये केवल लोगों को भ्रमित करने का काम करते हैं। किसी के बहकावे में नहीं आना है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही आदिवासियों के हित में काम करती आ रही है और आगे भी करते रहेगी।
गरीब के जेब में पैसा डाल रही भूपेश सरकार
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि आने वाले समय में पुनपल्ली में 50 लाख की लागत से खेल मैदान का निर्माण करवाया जायेगा। आज आपके गांव में बिजली, पानी, सड़क पहुंच चुका है और भी कोई समस्या है तो मुझे अवगत कराएं। हमारी सरकार विभिन्न योजना गोबर खरीदी, गौ मूत्र खरीदी,  तेंदुपत्ता खरीदी, महुआ खरीदी, धान खरीदी आदि के माध्यम से गरीब के जेब में पैसा डालने का काम कर रही है। कांग्रेस ने आदिवासियों से वादा किया था कि जेल में बंद बेगुनाह आदिवासियों को छोड़ा जायेगा, सरकार बनते ही सबसे पहले बेगुनाह लोगों को छोडऩे का काम किया गया। आने वाले समय में पुन: कांग्रेस का हाथ मजबूत करते हुए पार्टी को समर्थन देते हुए प्रचंड बहुमत से विजयी बनाना है।
जनचौपाल में सुनी समस्या
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में कवासी लखमा ने कोर्रापाड़ पहुंचकर पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और ग्रामीणों से उनका हाल चाल जाना। एक-एक करके उनकी समस्याएं सुनी। अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। मंत्री कवासी लखमा को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी खुश नजर आए।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment