
(जगदलपुर) मंत्री केदार कश्यप ने 38 लाख 64 हजार रुपये के कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण
- 05-Oct-25 01:59 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 05 अक्टूबर (आरएनएस)। वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री केदार कश्यप ने आज बस्तर विकासखंड के सालेमेटा में आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्र के विकास को गति देते हुए 38 लाख 64 हजार रुपये के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
उन्होंने इस अवसर पर खण्डसरा ग्राम पंचायत भवन के पास 5 लाख 87 हजार रुपए की लागत से निर्मित सोलर हाई मास्ट संयंत्र और खड़का ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत भवन के पास 5 लाख 87 हजार रुपए की लागत से निर्मित सोलर हाई मास्ट संयंत्र का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सालेमेटा-1 ग्राम पंचायत में 14 लाख रुपए की लागत से बाज़ारपारा सड़क मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में 200 मीटर आहाता निर्माण कार्य और कोटगढ़ ग्राम पंचायत में 12 लाख 90 हजार रुपए की लागत से बुडरापारा से मारीगुड़ापारा मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य एवं अंजना घर से आंगनबाड़ी तक बनने वाली 300 मीटर सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सालेमेटा की इस पावन धरा पर आकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है और सब मिलकर अपने बस्तर के विकास की एक और नई नींव रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि विकास की रोशनी बस्तर के अंतिम छोर और हर गरीब के घर तक पहुँचे।
आज यहाँ हमने जिन 38.64 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया है, वे केवल ईंट-पत्थर के काम नहीं हैं, बल्कि यह आपके जीवन को बदलने का संकल्प है। चाहे वह सालेमेटा 01 और कोटगढ़ में पुलियाओं और सी.सी. सड़कों का निर्माण हो, या फिर हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों की सुरक्षा के लिए आहाता निर्माण हो—ये सभी कार्य आपकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करेंगे। बेहतर सड़कें बनेंगी तो खेती का सामान मंडी तक आसानी से पहुँचेगा, छात्रों को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी, और स्वास्थ्य सेवाओं तक हमारी पहुँच और भी आसान हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुझे विशेष प्रसन्नता है कि आज हमने खण्डसरा और खड़का में सोलर हाई मास्ट लाइटों का लोकार्पण किया है। यह 'डबल इंजनÓ सरकार की प्राथमिकता है कि दूर-दराज के गाँवों में भी शहर जैसी सुविधा हो। जब शाम को पंचायत भवन के पास यह रोशनी फैलेगी, तो बुजुर्ग आसानी से बैठ सकेंगे, महिलाएँ सुरक्षित महसूस करेंगी और हमारे बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे। यह उजाला केवल बिजली का नहीं है, यह खुशहाली और सुरक्षा का उजाला है।
उन्होंने इस अवसर पर अपील करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि काम पूरी ईमानदारी से हो। यह जनभागीदारी से ही सफल होता है।
हमारी सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, और सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है। बस्तर में तेजी से विकास हो रहा है और हम वादा करते हैं कि यह गति आगे भी बनी रहेगी। हम आपके विश्वास पर खरे उतरेंगे और बस्तर को छत्तीसगढ़ का एक विकसित और खुशहाल क्षेत्र बनाकर दिखाएंगे।
इस अवसर पर सलेमेटा, खण्डसरा, छुरावंड, कोटगढ़, खड़का के सरपंच सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित थे।
केशव सल्होत्रा
0
Related Articles
Comments
- No Comments...