
(जगदलपुर) मध्य प्रदेश की गोवा व्हिस्की 100 पेटी शराब जप्त
- 16-Oct-25 03:08 AM
- 0
- 0
0 अंधेरे का फ़ायदा उठाकर फरार हुए आरोपी 0900.0 बल्क लीटर शराब कीमती करीब 6,40,000/- रूपये
= केशव सल्होत्रा =
जगदलपुर, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला बस्तर में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत् बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं एएसपी महेश्वर नाग के निर्देशन तथा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में अवैध शराब बिक्री परिवहन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं प्रभावी रूप से अंकुश लगाने निर्देशित किया गया था। जिसके तहत निरीक्षक केशरी चन्द साहू थाना प्रभारी बडान्जी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार पतासाजी की जा रही थी।
इस के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि तीन गाडियों में अंग्रेजी शराब अवैध रूप से विक्रय हेतु परिवहन कर रहें है। सूचना पर गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम टाकरा गुड़ा -बेलर रोड में पहुंचकर रेड किया। इस दौरान बोलेरो मैक्स वाहन क्र0 ष्टत्र-17-रु्र-9565, वाहन को घेराबंदी कर पीछाकरने से वाहन चालक वाहन को वापस मोड़कर भागने लगा पीछा करने पर वाहन को टाकरागुडा बेलर रोड सड़क किनारे खड़ा कर अंधेरे का फ़ायदा उठाकर फऱार हो गया। वाहन की तलाशी के दौरान म0प्र0 राज्य निर्मित गोवा विस्की अंग्रेजी शराब का पौवा 100 पेटी कुल 5000 नग पौवा सभी 180 द्वद्य वाली. मौके पर जप्त किया गया। अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), आबकारी एक्ट घटित करना पाये जाने से क़ायम कर अज्ञात फऱार व्यक्तियों के पता तलाश कर विवेचना की जा रही है।
अवैध शराब रेड कार्यवाही में निरीक्षक केशरी चंद साहू थाना प्रभारी बडान्जी,
सउनि पुरुषोत्तम नायडू,
प्रआर0 रघुराज नाग,लाला राम ध्रुव,अशोक माण्डवी , सोमेंदु चक्रवर्ती
आरक्षक सुखमन पांडेय , जगत नाग ,सुबरू कश्यप,विनायक नाग की भूमिका अहम रही।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...