
(जगदलपुर) मनुष्य, पशु पक्षियों और मछलियों के लिए हुआ अनूठा भंडारा
- 26-Sep-25 02:04 AM
- 0
- 0
० = स्ट्रे सेफ फाउंडेशन का अनोखा भंडारा, मनुष्य और जीव-जंतु साथ-साथ, कोई न भूखे सोए =
जगदलपुर, 26 सितम्बर (आरएनएस)। स्ट्रे सेफ फाउंडेशन द्वारा इस बार एक विशेष और अनोखी पहल के तहत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें मनुष्यों के साथ-साथ सभी जीव-जंतुओं के लिए भी भोजन की व्यवस्था की गई थी। यह भंडारा समाज में संदेश दे गया कि भूखा न सोए कोई भी प्राणी, चाहे वह इंसान हो या जानवर। भंडारे की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि सभी जीवों की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया। गायों के लिए हरा चारा, पक्षियों के लिए दाना, स्वानों के लिए रोटी, बिस्किट, और मछलियों के लिए दाने की व्यवस्था की गई थी। इस पहल के माध्यम से स्ट्रे सेफ फाउंडेशन यह दिखाना चाहता है कि हमारे समाज में इंसानों और जानवरों के बीच प्रेम और संवेदना का संबंध मजबूत होना चाहिए। टीम का कहना है कि यह भंडारा केवल भोजन वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में चेतना फैलाने का प्रयास है। यह पहल हमें याद दिलाती है कि हमारे चारों ओर जितने भी जीव-जंतु हैं, उनका जीवन भी हमारी तरह मूल्यवान है और उन्हें भी सम्मान और सुरक्षा की आवश्यकता है। भंडारे का आयोजन एसपी ऑफिस के सामने, जगदलपुर में 26 सितंबर को पशुओं के लिए आयोजित हुआ और इसी स्थान पर 27 सितंबर को मनुष्यों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। स्ट्रे सेफ फाउंडेशन की टीम ने सभी से आह्वान किया है कि वे इस अनोखी पहल में सहयोग करें और इसे सफल बनाने में योगदान दें। उनका उद्देश्य समाज में यह संदेश फैलाना है कि भंडारा तभी सच्चा माना जा सकता है, जब कोई भी प्राणी भूखा न सोए और हम सभी मिलकर अपने चारों ओर दया, प्यार और संवेदनशीलता का माहौल बनाएं।
Related Articles
Comments
- No Comments...