
(जगदलपुर) मलकानगिरी में नक्सलियों की गुप्त हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार निर्माण सामग्री बरामद
- 16-Oct-25 06:00 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। ओडिशा के मलकानगिरी जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कालीमेला थाना क्षेत्र अंतर्गत धूमल और चिलकलामुड़ी रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की एक गुप्त हथियार निर्माण इकाई का पता चला है।
ऑपरेशन के दौरान आंध्र-ओडिशा सीमा पर स्थित सिलुरु थाना क्षेत्र में डीवीएफ (डिस्ट्रिक्ट वोलंटियरी फोर्स) के जवानों ने छापेमारी कर बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित बंदूकें, हथियार मरम्मत के उपकरण, और निर्माण में प्रयुक्त सामग्री जब्त की है। इसके साथ ही तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों को तीन बारूदी सुरंगें भी मिली हैं, जिनका वजन क्रमश: तीन, दो और एक किलोग्राम है। इसके अलावा पांच डेटोनेटर, कॉडेक्स वायर, वेल्डिंग मशीन, जनरेटर और वेल्डिंग रॉड जैसे कई अहम उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गुप्त फैक्ट्री नक्सलियों के हथियार निर्माण और मरम्मत का एक प्रमुख केंद्र थी। बरामद विस्फोटकों को सुरक्षा बलों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया है, जबकि शेष सामग्री को मलकानगिरी जिला पुलिस कार्यालय में प्रदर्शित किया गया। मलकानगिरी पुलिस ने इसे नक्सल नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी बताया है और कहा है कि भविष्य में ऐसे और अभियान तेज किए जाएंगे ताकि नक्सल गतिविधियों को जड़ से खत्म किया जा सके।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...