
(जगदलपुर) महाराष्ट्र सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी गाय को राज्यमाता घोषित करें - विधायक संतोष बाफना
- 01-Oct-24 12:38 PM
- 0
- 0
0 मुख्यमंत्री को पत्र लिखा पूर्व विधायक ने, कहा
जगदलपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। गाय धार्मिक महत्व के साथ ही लंबे समय तक खेती और एक आबादी की आजीविका का आधार रही है। और भारतीय संस्कृति व हिन्दू धर्म शास्त्रों के अुनसार गाय महज एक पशु नहीं बल्कि हमारे लिए आस्था भी है। वर्तमान समय में उसकी दुर्दशा भी किसी से छिपी नहीं है। हाल यह है कि, जो गाय दूध देने के काबिल नहीं रहती, उन्हें सड़कों पर खुला छोड़ दिया जाता है। नतीजन वे अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार होती हैं। हमारी संस्कृति एवं धर्मग्रंथों के अनुसार ''गौमाताÓÓ की संज्ञा दी गई है। उक्त बातें पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कही। उन्होंने सीएम विष्णु देव साय को पत्र लिखकर कहा कि छत्तीसगढ़ में भी गौवंश को बचाने उनके संरक्षण एवं संर्वधन के साथ ही महाराष्ट्र सरकार की तर्ज पर गौ-हिंसा को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की अति आवश्यकता है। और यह तभी संभव होगा जब छत्तीसगढ़ में भी गाय को ''राज्यमाताÓÓ का दर्जा दिया जाए। एवं उनके चारे और स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए सब्सिडी योजना लागू की जाए। बाफना ने आगे कहा है कि, सरकार के इस फैसले से छत्तीसगढ़ में भी गौकशी और तस्करी पर लगाम लगाई जा सकती है जिससे गायों की सुरक्षा और सम्मान में भी वृद्धि होगी।
अभी हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में गाय को ''राज्यमाताÓÓ का दर्जा देने एवं राज्य में स्थित समस्त गोशालाओं में गायों के भरण-पोषण के लिए 50 रूपये प्रतिदिन की दर से सब्सिडी योजना लागू करने का भी फैसला किया गया है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...