
(जगदलपुर) महिलाओं को शक्तिशाली बनाना जरूरी है ताकि वे अपने जीवन से जुड़े फैसले खुद लें
- 17-Oct-25 01:56 AM
- 0
- 0
0 इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट मधुस्मिता त्रिपाठी का दौरा,महिला सशक्तिकरण पर रखे विचार
= केशव सल्होत्रा =
जगदलपुर, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट मधुस्मिता त्रिपाठी का एक दिवसीय आधिकारिक दौरा शुक्रवार को जगदलपुर में हुआ। इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखते हुए कहा कि महिलाओं को शक्तिशाली बनाना जरूरी है ताकि वे अपने जीवन से जुड़े फैसले स्वयं ले सकें। उन्हें समाज में समान अवसर और अधिकार मिलें। इसी दिशा में इनर व्हील क्लब कार्य कर रहा है। मधुस्मिता त्रिपाठी ने बताया कि महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाकर सशक्त किया जा सकता है। इससे वे समाज में पुरुषों के समान योगदान दे सकेंगी। आधिकारिक दौरे के दौरान डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ने सबसे पहले इंदिरा स्टेडियम में बोतल बीन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद शांति नगर वार्ड में एक विधवा महिला को नाश्ते का ठेला प्रदान कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की पहल की गई। इसके अतिरिक्त अविनाश इंटरनेशनल होटल में तीतिरगांव के बच्चों को 120 कॉपियां और 250 जोड़ी जूते वितरित किए गए। साथ ही शहर के कुछ लोगों को अचीवमेंट अवॉर्ड भी प्रदान किए गए।
जगदलपुर की इनर व्हील क्लब अध्यक्ष रेशमा चामडिय़ा और सचिव प्रीति आज़ाद ने भी वर्ष भर में किए गए प्रोजेक्ट्स की जानकारी डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट को दी। इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यगण, पदाधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...