
(जगदलपुर) मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
- 15-Oct-24 02:49 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर मंगलवार को इंडिगो फ्लाईट की इमरजेेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जाता है कि उड़ान भरने के 12 मिनट बाद ही फ्लाईट के विंडशील्ड में दरार आ गई जिसके चलते तत्काल फ्लाईट को वापस उतार लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर एक बजकर 12 मिनट पर इंडिगो की फ्लाइट ने जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से रायपुर के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाईट को अभी हवा में 12 मिनट ही हुए थे कि फ्लाईट की विंडशील्ड में दरार देखी गई। और आपात स्थिति में फ्लाइट को सुरक्षित वापस उतार लिया गया। बताया जाता है कि जैसे ही फ्लाइट को इमरजेेंसी लैंडिंग कराई गई वैसे ही विंडशील्ड टूट गया। बताया जाता है कि फ्लाइट में 70 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...