
(जगदलपुर) मातृशक्ति ने की शस्त्र पूजा
- 03-Oct-25 10:50 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। पूरे भारत वर्ष में शारदीय नवरात्र का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हालांकि वर्षा के कारण कुछ व्यावधान जरूर आया, मगर पूजा और आस्था में कोई कमी नहीं रही। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी द्वारा बस्तर जिले के कई प्रखंडों के साथ जगह जगह लगे दुर्गा पंडालों में जाकर शस्त्र पूजन किया गया।
स्थानीय सीताराम शिवालय में भी मातृशक्ति द्वारा शास्त्र व शस्त्र पूजा की गई। प्राचीन काल से ही वैदिक हिंदू संस्कृति में नारी को शक्ति का रूप माना जा रहा है। इन 9 दिनों में मां भगवती के 9 रूपों की पूजा की जाती है । हमारे देवी देवताओं के हाथों में एक ओर शास्त्र है तो दूसरे हाथ में शस्त्र भी है। जो समय के साथ कल्याणकारी है तो दूसरी ओर धर्म की रक्षा के लिए असुरों का संहार करने वाली विनाशकारी भी है। मां का यही रूप उनके गुणों को भी परिभाषित करती है। हालांकि वर्षा के कारण कुछ व्यवधान हुआ किन्तु उत्साह में कोई कमी नहीं रही। सीताराम शिवालय के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मातृशक्ति संयोजिका सुशीला साव ने कहा कि शस्त्र पूजन का मुख्य उद्देश्य हमारी बहनों, बेटियों को अपनी सुरक्षा के लिए शस्त्र उठाना व चलना सीखना है जिससे समय आने पर वो अपनी रक्षा के साथ दूसरों की भी सुरक्षा कर सकें। इसके लिए मातृशक्ति समय समय पर कार्यक्रम भी चलती है। हमारा आधार ही सेवा, सुरक्षा और संस्कार है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जनिता मंडावी, अल्का गुप्ता, प्रज्ञा आचार्य, इंदु यादव, सुनीता मौर्य,, भारती, बसंती अन्य उपस्थित रहीं।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...