
(जगदलपुर) माहरा समाज की आरक्षण व जमीन सुरक्षा की मांगों को दरकिनार कर गए मुख्यमंत्री, सिर्फ संभागीय भवन का किया लोकार्पण – मोहनीश नाग।
- 21-Sep-25 03:32 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 21 सितम्बर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री आज माहरा समाज को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत संभागीय भवन का लोकार्पण करने पहुंचे थे। समाज के लोग इस कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साहित थे और उम्मीद कर रहे थे कि मुख्यमंत्री इस मौके पर उनकी प्रमुख मांगों – आरक्षण प्रतिशत में वृद्धि तथा जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने को लेकर कोई ठोस घोषणा करेंगे। कार्यक्रम में समाज के संभागीय अध्यक्ष राजू बघेल जी ने मुख्यमंत्री के सामने यह मांग रखी कि माहरा समाज की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को देखते हुए आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाया जाए, ताकि समाज के युवाओं को शिक्षा और सरकारी सेवाओं में न्यायसंगत अवसर मिल सके। साथ ही, समाजजनों ने यह भी कहा कि बाहरी दबाव और शोषण से बचाने के लिए माहरा समाज की जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने का कानून लागू किया जाए। लेकिन अफसोस, मुख्यमंत्री ने भवन का उद्घाटन करने के अलावा समाज की इन अहम मांगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे समाज के प्रतिनिधियों और मौजूद लोगों में गहरी निराशा छा गई। उनका कहना है कि सरकार सिर्फ औपचारिक लोकार्पण कर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है, जबकि समाज की असल समस्याओं पर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...