
(जगदलपुर) मुख्यमंत्री साय ने जगदलपुर के मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की
- 15-Oct-24 11:11 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। एक दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान सीएम विष्णु देव साय ने मां दंतेश्वरी के दर्शन और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।मुख्यमंत्री के साथ बस्तर दशहरा के माटीपुजारी कमल चंद भंजदेव, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, कांकेर सांसद भोजराज नाग, विधायक किरण देव, कोंडागाँव विधायक लता उसेंडी,चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, चैतराम अटामी ने भी मां दन्तेश्वरी की पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर साथ ही पूर्व सांसद और विधायक, पार्षदगण सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि एवं कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर हरिस एस, एसपी शलभ सिन्हा समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...