
(जगदलपुर) मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सुविधाओं के विस्तार पर दें ध्यान - कमिश्नर डोमन सिंह
- 09-Jul-25 12:24 PM
- 0
- 0
0 कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई स्वशासी प्रबंधकारिणी समिति की बैठक जगदलपुर, 09 जुलाई (आरएनएस)। कमिश्नर एवं पदेन अध्यक्ष स्वशासी समिति स्व. बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल डोमन सिंह की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में स्वशासी प्रबंधकारिणी समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में कमिश्नर श्री सिंह ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने पर बल देते हुए कहा कि बस्तर अंचल की जनता की चिकित्सा जरूरतों को ध्यान रखकर उन्हें संवेदनशीलता के साथ उपचार सुविधाएं प्रदान करें।
संभाग आयुक्त डोमन सिंह ने कहा कि मेडिकल कालेज के बायो मेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण करें और मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कचरा प्रबंधन हेतु नगर निगम के जरिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अग्नि शमन और सुरक्षा हेतु समय-समय पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलवाने के निर्देश दिए । बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा की गई। साथ ही गत स्वशासी समिति की बैठक में हुए निर्णयों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई और किलकारी योजनांतर्गत मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जल्द से जल्द झूला घर प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों और कर्मचारियों के आवास निर्माण हेतु शासकीय भूमि का शीघ्र चिन्हाकन किए जाने कहा गया। बैठक के दौरान कमिश्नर ने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता के लिए अन्य चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए। बैठक में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की आय के स्रोत में वृद्धि के लिए मेडिकल कॉलेज कैम्पस में संचालित पंजाब नेशनल बैंक भवन तथा अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के दुकानों का किराया नियमानुसार भाड़ा नियंत्रण अधिकारी के माध्यम से निर्धारित किए जाने कहा गया। बैठक में रेडियोलॉजी विभाग में सोनोग्राफी मशीन, अस्थि रोग विभाग हेतु आवश्यक सी-वार्म मशीन तथा ब्लड बैंक के लिए वाहन क्रय करने हेतु शासन स्तर से अनुमोदन प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही नेत्र रोग विभाग में नवीन ऑपरेशन थियेटर विकसित करने, आपातकालीन चिकित्सालय में पार्किंग शेड निर्माण तथा तोकापाल छात्रावास में शौचालय की मरम्मत करवाने का अनुमोदन किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर सीपी बघेल, आयुक्त नगर पालिक निगम प्रवीण वर्मा सहित अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज एवं सदस्य सचिव डॉ. प्रदीप बेक, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल डॉ. अनुरूप साहू सहित मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक तथा स्वशासी समिति के सदस्य अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...