(जगदलपुर) रजत जयंती एवं स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया

  • 19-Sep-25 02:30 AM

जगदलपुर, 19 सितम्बर (आरएनएस)। रजत जयंती वर्ष एवं स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत आज सुबह शहीद पार्क स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा एवं पार्क परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में महापौर संजय पांडे, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, साथ ही नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर पार्क परिसर की सफाई, सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का धुलाई एवं स्वच्छता के उपरांत माल्यार्पण किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने सामूहिक रूप से शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। विदित हो कि शासन के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक रजत जयंती वर्ष एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगरीय निकायों में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थल, मंदिर परिसर, चौक-चौराहों एवं पार्कों में सफाई कार्य एवं जनजागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इस अवसर पर आज शहीद पार्क के सामने, दंतेश्वरी मंदिर के आसपास, गुंडाधुर पार्क, जिया डेरा, काछनगुड़ी, तिरंगा चौक नया मुंडा में सफाई अभियान चलाया गया। महापौर संजय पांडे ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता केवल अभियान भर नहीं है, बल्कि यह नागरिकों की जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प स्वच्छ भारत को साकार करने हेतु प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। नगर निगम जगदलपुर लगातार प्रयासरत है कि शहर के प्रत्येक हिस्से को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। हम सब मिलकर बस्तर को स्वच्छता के क्षेत्र में एक आदर्श के रूप में स्थापित करेंगे। महापौर ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों, वार्डों एवं आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने में सहयोग करें और आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण देने का संकल्प लें। आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया नगरीय निकायों में शासन की मंशा अनुसार 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। प्रत्येक दिन रजत जयंती एवं स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत कुछ न कुछ आयोजन किया जाएगा। नगर निगम द्वारा सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य राणा घोष, पार्षद पितामह नायक, हरीश पारेख, दिलीप दास, गिरिजा गुप्ता, उर्मिला यादव, शशिनाथ पाठक, मनोज ठाकुर सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment