(जगदलपुर) रमैया वार्ड में सालों से खड़ी है संदिग्ध लावारिस वैन
- 07-Oct-25 10:53 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर के दलपत सागर इलाके के रमैया वार्ड क्रमांक 17 में सड़क किनारे वर्षों से एक कंडम वैन खड़ी है। यह वैन कई मायनों में अब संदिग्ध हो चली है। इसका मालिक कौन है, उसे इस जगह पर किसने और क्यों लावारिस हालत में छोड़ रखा है? ये प्रश्न इलाके की फिजां के तैर रहे हैं। लोग बताते हैं कि रात के समय कई असामाजिक तत्व इस वैन के अंदर बैठकर गांजा, शराब पीते हैं। नशा चढऩे के बाद ये असामाजिक तत्व राह चलते लोगों से बदसलूकी करते हैं। आलम तो यह है कि सुबह शाम वॉकिंग करने वाले महिला पुरुषों के साथ भी इसी लावारिस गाड़ी में बैठे लोग गलत हरकत करते हैं। आसपास के रहवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस लावारिस वाहन को यहां से हटाया जाए।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...

