
(जगदलपुर) राष्ट्रीय कार्यक्रम के चलते डेंगू, मलेरिया के मामले घटे
- 08-Jul-25 11:56 AM
- 0
- 0
0 जगदलपुर के नागरिकों में आई है बेहतर जागरूकता
जगदलपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मलेरिया, डेंगू फाईलेरिया जैसे गंभीर रोग में कमी लाने के उद्देष्य से आज जगदलपुर शहरी क्षेत्र के भगतसिंह वार्ड स्थित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शासन से प्राप्त मच्छरदानियों का वितरण महापौर संजय पांडे एवं नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन और एमआईसी सदस्यों व वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में शुरू हुआ।
मच्छरदानियों की उपयोगिता एवं वितरण के मापदंड के बारे में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक तथा शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पीडी बस्तिया ने बताया कि आज से जगदलपुर शहरी क्षेत्रों के सभी 48 वार्डों में मच्छरदानी वितरण का कार्यक्रम का शुरू हुआ है। अलग अलग वार्डों में मच्छरदानी वितरण हेतु दिनांकवार कार्ययोजना बनाई गई है। नोडल अधिकारी डॉ. मैत्री ने बताया कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के संचालन से पूरे जिले में मलेरिया के पॉजिटिव. केसेस में कमी आई है।नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन और उपस्थित एमआईसी सदस्यों ने इस कार्यक्रम से जनसाधारण को मिलने वाली सुविधाओं तथा लाभ का उल्लेख करते हुए इस कार्यक्रम को सराहा। महापौर संजय पाण्डेय वितरित की जा रही मच्छरदानियों का सदुपयोग करने एवं जगदलपुर में मलेरिया, डेंगू बीमारियों को रोकने की दिशा में किए जा रहे प्रयास में सहयोग तथा परिवार एवं घर स्तर मच्छरदानी का नियमित उपयोग जैसे आदर्श व्यवहारों को अपनाने हेतु जनसाधारण का आव्हान किया। मच्छरदानियों के वितरण के साथ-साथ सभी स्थानों पर ठहरे हुए पानी का त्वरित निष्कासन तथा जन जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका हेतु स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले एवं मितानिन बहनों को सुझाव दिए। इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डे ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता और समय पर बचाव ही बीमारियों से सुरक्षा की कुंजी है। नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग मिलकर इस अभियान को प्रत्येक वार्ड तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धा है।कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, निर्मल पाणिग्रही, राणा घोष, संग्राम सिंह राणा, संजय विश्वकर्मा, त्रिवेणी रंधारी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी. मैत्री, जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पीडी बस्तिया, प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. अन्वेषणा प्रसाद, मितानिन पदमिनी यादव एवं नगर निगम के कार्यपलन यंत्री गोपाल भारद्वाज
0
Related Articles
Comments
- No Comments...