
(जगदलपुर) रूद्रारम आंगनबाड़ी केंद्र की छत की सीलिंग गिरी, बाल-बाल बचे बाल गोपाल
- 12-Jul-25 11:14 AM
- 0
- 0
0 शाम के वक्त हुई घटना, वरना हो जाती अनहोनी
जगदलपुर, 12 जुलाई (आरएनएस)। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नौनिहालों को मौत के मुंह में धकेलने का काम किया जा रहा है। ये तो ऊपर वाले की कृपा रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और दर्जनों बाल गोपाल बाल बाल बच गए।ऊपर वाले ने तो बच्चों को बचा लिया, मगर अब नीचे वालों यानि प्रशासनिक अधिकारियों और रहनुमाओं को बच्चों की जान की फिक्र करनी पड़ेगी। इस घटना से अधिकारियों ने सबक नहीं लिया, तो कभी भी दुखद खबर सामने आ सकती है। मामला बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक से सामने आया है। इस ब्लॉक की ग्राम पंचायत रूद्रारम के कोनागुड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में एक बड़ा हादसा टल गया। मिली जानकारी के अनुसार 11 जुलाई की शाम 5 बजे के आसपास आंगनबाड़ी केंद्र भवन की छत की सीलिंग अचानक गिर पड़ी।सौभाग्यवश उस समय आंगनबाड़ी केंद्र बंद था और बच्चे या स्टाफ वहां मौजूद नहीं थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। यदि यह घटना सुबह के समय जब केंद्र में बच्चों की उपस्थिति रहती है, तब घटित होती, तो एक बड़ी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। स्थानीय लोगों ने घटना को गंभीरता से लेते हुए शासन-प्रशासन से मांग की है कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों की संरचनात्मक स्थिति का परीक्षण कराएं और जर्जर भवनों की शीघ्र मरम्मत या पुनर्निर्माण सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों और शालाओं के भवनों को चिन्हितकर वहां आंगनबाड़ी केंद्र एवं शाला संचालन तुरंत बंद करवाए जाने की भी जरूरत है। यह घटना एक चेतावनी है कि समय रहते सुरक्षा उपायों पर ध्यान न दिया गया तो भविष्य में ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है। ऊपर वाले की कृपा रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हो पाई, लेकिन अब नीचे वालों यानि प्रशासन को जगना होगा।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...