
(जगदलपुर) रोटरी क्लब जगदलपुर का हुआ 54 वां गौरवशाली शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
- 04-Aug-25 02:50 AM
- 0
- 0
= अर्जुन झा =
जगदलपुर, 04 अगस्त (आरएनएस)। जगदलपुर स्थित रोटरी हॉल में रविवार को रोटरी क्लब जगदलपुर का 54 वां शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय माहौल मे संप्पन हुआ. इस अवसर पर नए अध्यक्ष और पदाधिकारीयों ने अपने-अपने पदों की शपथ ली. सर्वप्रथम रोटरी अध्यक्ष के रूप में राहुल जैन एवं रोटरी सचिव के रूप में अमरदीप सोढ़ी वहीं इनरव्हील अध्यक्षा के रूप में रेशमा चामडिय़ा एवं सचिव प्रीति आजाद तथा रोटरेक्ट क्लब जगदलपुर के अध्यक्ष के रूप में दिव्यांश सिंगल एवं सचिव शुभम सोनी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमित जायसवाल छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, महापौर संजय पांडे की उपस्थिति रहे। इस मौके पर रोटरी क्लब द्वारा नगर निगम जगदलपुर को डिस्पोजल बिन भेंट किया गया जिसका शुभारंभ शहर के महापौर संजय पांडे के कर कमलो द्वारा किया गया।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमित जायसवाल ने कहां इस वर्ष स्वास्थ्य शिक्षा स्वच्छता और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में कई जनकल्याणकारी गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल जैन ने क्लब के आगामी लक्ष्यों एवं सेवा कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्य शहर के गणमान्य अतिथि एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन साहिल बारवटिया एवं निखिल दीवान ने किया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...