
(जगदलपुर) लालबाग मैदान में लगेगा स्वदेशी मेला, तैयारी अंतिम चरण में
- 28-Sep-25 03:34 AM
- 0
- 0
० = महापौर संजय पाण्डेय और आयोजकों ने लिया स्थल का जायजा =
जगदलपुर, 28 सितम्बर (आरएनएस)। देश में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की इकाई भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा बस्तर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर स्वदेशी मेला स्वावलंबन की ओर बढ़ता भारत का आयोजन लालबाग मैदान में किया जा रहा है। यह मेला 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक लालबाग मैदान जगदलपुर में आयोजित होगा। इसके लिए आज शाम लालबाग मैदान में आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, सुरेश गुप्ता, लक्ष्मण झा, सुब्रत चाकी, डॉ. राम राकेश जांगिड़, जयेश पंचाल, भावेश सिंह, किशोर पारख, देवेंद्र देवांगन, किशोर जाधव, नवरतन जलोटा, बी. जयराम, सुरेश यादव, अप्रतिम झा, कल्पना शर्मा, हेमलता नायक, मनीष मूलचंदानी, रितेश सोनी, सूरज श्रीवास्तव तेजपाल रिंकू शर्मा उपस्थित रहे। लगेंगे 300 स्टॉल स्वदेशी मेला भारतीय उद्योग, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा। मेले में देशभर से लगभग 300 स्टॉल लगेंगे जिनमें स्वदेशी उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। साथ ही कार्यशालाएं एवं सेमिनार भी आयोजित होंगे। मेले की तैयारी का जायजा लेने महापौर संजय पाण्डे लालबाग मैदान पहुंचे। आयोजन समिति के जयेश पंचाल ने जानकारी दी कि मेला परिसर में डोम, आकर्षक झूले तथा विभिन्न राज्यों के खाद्य व्यंजनों से युक्त फूड जोन की व्यवस्था होगी। बॉक्स रोज होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य मंच पर रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें देश के ख्याति प्राप्त कलाकार प्रस्तुति देंगे। बस्तर की लोककला और नृत्य शैली भी विशेष आकर्षण रहेगी।इसके अतिरिक्त स्वदेशी महिला समितियों द्वारा प्रतिदिन मेहंदी, रंगोली, व्यंजन, वेशभूषा, खेलकूद, समूह नृत्य एवं गायन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। श्री पंचाल ने बताया कि स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत मेले में पारंगत वक्ताओं का मार्गदर्शन भी मिलेगा।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...