(जगदलपुर) लोकोत्सव के पहले दिन अयोध्या की राम लीला ने बांधा समां

  • 05-Oct-25 12:18 PM

= केशव सल्होत्रा =
जगदलपुर, 05 अक्टूबर (आरएनएस)। बस्तर दशहरा लोकोत्सव 2025 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रथम दिन का आगाज हुआ। इस अवसर पर अयोध्या से आई रामलीला मंडली ने भगवान श्रीराम की जीवन लीला पर आधारित मनमोहक मंचन प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।इसके अलावा कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों ने भी पारंपरिक नृत्य और लोकगीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। बस्तर की सांस्कृतिक झलकियों से सजी इस संध्या ने दशहरा लोकोत्सव के पहले दिन को यादगार बना दिया।
समारोह में बड़ी संख्या में नागरिक, पर्यटक और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों  के कार्यक्रम के अलावा अयोध्या वाली रामलीला और रूपाली जग्गा का कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment