(जगदलपुर) वन विभाग ने जीरागांव में लाख पालन और चरण पादुका वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन

  • 14-Jul-25 11:43 AM

0 बस्तर सांसद महेश कश्यप रहे मुख्य अतिथि
जगदलपुर, 14 जुलाई (आरएनएस)। मुख्य वन संरक्षक महोदय जगदलपुर के निर्देशानुसार जिला यूनियन जगदलपुर के कुरंदी समिति के जीरागांव में लाख पालन पर चर्चा एवं चरण पादुका वितरण हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में माननीय बस्तर सांसद महोदय श्री महेश कश्यप जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री पुरूषोतम कश्यप जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए साथ ही स्थानीय पंच  व उपसरपंच भी सम्मिलित हुए ।   माचकोट परिक्षेत्र, जैबेल समिति एवं बजावंड समिति के लाख कृषक एवं लाख समूह तथा चरण पादुका हितग्राहियों को मिलकर लगभग 130 प्रतिभागी सम्मिलित हुए ।



कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बस्तर संभाग में लाख पालन का  विस्तार एवं इससे संबंधित रोजगार उन्मूलक कार्य को बढ़ावा दिया जाना था , जिसके संबंध में माननीय महेश कश्यप जी ने बहुत अच्छा संबोधन देते हुए इसे संकुल विकास कार्यक्रम में सम्मिलित किए जाने का आश्वासन दिया । सभी प्रतिभागियों ने इसके पालन के साथ साथ इस क्षेत्र में अन्य प्रसंस्कृत उत्पाद जैसे दाना लाख, बटन लाख, चूडिय़ां, डाई आदि निर्माण हेतु व्यवस्था के लिए भी निवेदन किया ।
कार्यक्रम उपरांत मुख्य अतिथि श्री महेश कश्यप सांसद बस्तर के द्वारा 'Óएक पेड़ माँ के नामÓÓ थीम में तहत कृष्ण वट का पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment