
(जगदलपुर) वर्षों से फरार नक्सली मालूराम नारायणपुर पुलिस के शिकंजे में
- 02-Jul-25 01:00 AM
- 0
- 0
0 बड़े सियानार हत्याकांड का आरोपी है मालूराम
0 जनताना सरकार का पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार
जगदलपुर, 02 जुलाई (आरएनएस)। बस्तर संभाग की नारायणपुर जिला पुलिस ने सात साल से फरार चल रहे एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली मालूराम नर संहार के एक मामले में वांछित था। पुलिस ने नक्सली को कोर्ट के रास्ते जेल भेज दिया है। नारायणपुर जिले की ओरछा थाना पुलिस ने द्वारा वर्ष 2018 के पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 06/2018, धारा 147, 148, 149, 364, 458, 201, 302 भारतीय दण्ड संहिता एवं 25 आम्र्स एक्ट के तहत वांछित स्थायी वारंटी आरोपी नक्सली मालूराम पिता स्व. पुर्सु राम उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम आसनार (गाड़रिका) थाना ओरछा, जिला नारायणपुर को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी मालूराम पूर्व में नक्सली संगठन जनताना सरकार में सक्रिय रूप से कार्यरत रहा है एवं वर्ष 2016-17 में अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। आरोपी द्वारा अन्य नक्सली सदस्यों के साथ मिलकर ग्राम आसनार, बड़े सियानार एवं कोचाकोडसी क्षेत्र में ग्रामीणों को डरा-धमकाकर मीटिंग आयोजित की जाती थी तथा 14 मार्च 2018 को नक्सलियों द्वारा ग्राम बड़े सियानार में हमला कर ग्रामवासियों की निर्मम हत्या की गई थी। इस घटना में आरोपी मालूराम भी अन्य नक्सलियों के साथ सक्रिय रूप से शामिल था। उक्त मामले में पुलिस द्वारा लंबे समय से आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...