
(जगदलपुर) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने बस्तर प्रखंड एवं नगर की नवीन कार्यकारिणी की विस्तार
- 20-Sep-25 03:21 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 20 सितम्बर (आरएनएस)। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बस्तर प्रखंड के द्वारा हनुमान मंदिर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया जिसमें नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस अवसर पर विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज के उत्थान और भारत के मान बिंदुओं की रक्षा के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती है।हिंदू समाज को एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा करनी होगी। उन्होंने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता हिंदू समाज की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और अवैध धर्मांतरण के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी और कहा कि वे हिंदू समाज के उत्थान के लिए कार्य करें। जिला मंत्री नवीन देवांगन ने कहा कि कुछ वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदू समाज को कमजोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ता ऐसे तत्वों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता हिंदू समाज की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी समाज को आपस में लड़ाकर हिंदू धर्म के खिलाफ जहर घोलने का काम कर रहे हैं,और आदिवासियों का ब्रेन वाश कर धर्म परिवर्तन करने के लिए भोले-भाले आदिवासियों को मजबूर कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध धर्मांतरण कराया जा रहा है।ऐसे विधर्मियों को सबक सिखाने के लिए बजरंग दल हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता हिंदू समाज की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। नवीन कार्यकारिणी की घोषणा विभाग मंत्री के अनुमोदन और जिला अध्यक्ष की सहमति से जिला मंत्री द्वारा प्रखंड और नगर स्तर की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। प्रखंड अध्यक्ष के रूप में विवेक शुक्ला, उपाध्यक्ष देवनाथ ठाकुर,मंत्री शंकर नाग, संयोजक जागेश्वर, सह संयोजक चूमन कश्यप, गौ रक्षा प्रमुख लक्ष्मण बघेल , धर्म प्रसार प्रमुख शंकर मौर्य, अर्चक पुरोहित हरि सिंह,प्रचार प्रसार प्रमुख शिवांग बघेल,को नियुक्ति किया गया। नगर कार्यकारिणी सदस्य उपाध्यक्ष मानसिंह कोर्राम, मंत्री शिवा नाग, धर्म प्रसार प्रमुख कार्तिक नाग, सह धर्म प्रसार प्रमुख कोमल कौशिक, सेवा प्रमुख दसी पटेल, सह सेवा निखिल पटेल संयोजक नेहरूलाल, सह संयोजक आकाश नाग, गौ रक्षा प्रमुख मानसिंह कश्यप , सह गौ रक्षा प्रमुख हरिदास, तिलूराम,सुरक्षा प्रमुख जैमन कोर्राम, अखाड़ा प्रमुख दिनेश ,साप्ताहिक मिलन प्रमुख रवि कश्यप, विद्यार्थी प्रमुख कृष्णा कश्यप सह विद्यार्थी नागेश नाग, मैथ्यू कश्यप, प्रचार प्रसार पवन पटेल को नियुक्त किया बैठक में मुख्य रूप से विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी, विभाग संयोजक सिकंदर कश्यप, जिला मंत्री नवीन देवांगन, जिला उपाध्यक्ष जागेश्वर साहू उपस्थित थे। उन्होंने नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी और कहा कि वे हिंदू समाज के उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता हिंदू समाज की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे और अवैध धर्मांतरण के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...