(जगदलपुर) वीर सावरकर भवन का हो रहा कायाकल्प - संजय पाण्डे

  • 06-Oct-25 02:29 AM

0 वीर सावरकर भवन में हो रहे निर्माण का अवलोकन किया
जगदलपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के ऐतिहासिक और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध वीर सावरकर भवन का अब कायाकल्प होने जा रहा है। नगर पालिक निगम जगदलपुर के महापौर संजय पाण्डे ने सोमवार को नगर निगम अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण और निगम अधिकारियों के साथ भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वर्षों से भवन का कोई रखरखाव नहीं किया गयाथा , जिसके कारण परिसर में कई खामियां और अव्यवस्थाएं उत्पन्न हो गई हैं। महापौर संजय पाण्डे ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के नौं वर्षों में वीर सावरकर भवन सहित शहर के कई बड़े परिसरों और सार्वजनिक भवनों का न तो संरक्षण किया गया और न ही मरम्मत। केवल उनका दोहन किया गया। लेकिन अब भाजपा की नगर सरकार में इन परिसरों को संरक्षित और सुसज्जित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। वीर सावरकर भवन का जीर्णोद्धार भी इसी कड़ी में किया जा रहा है। महापौर संजय पाण्डे ने बताया कि भवन की मरम्मत और सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 25 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। इस राशि से भवन में रंग-रोगन, पूर्व नया सीलिंग, टॉयलेट्स मरम्मत , मंच, पंखा ,एयर कूल्ड ,नालियों की मरम्मत और पूरे भवन में नए विद्युतीकरण का कार्य किया गया है। कमरों में पुराने सीलिंग को ठीक करके आकर्षक ढंग से लगाया जा रहा है ।छत में शेड निर्माण कर भवन का संरक्षण साथ ही भवन के मुख्य प्रवेश द्वार और अंदरूनी परिसर को भी आकर्षक रूप देने की योजना अनुसार कार्य हो रहा है।उन्होंने बताया कि वीर सावरकर भवन का उपयोग शहरवासी विवाह समारोहों, सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजनों और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए करते हैं, इसलिए इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस करना समय की मांग है। निरीक्षण के दौरान महापौर ने भवन टूटे फूटे टाइल्स को बदलकर दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने कहा भविष्य में भवन को और अधिक सुविधाजनक बनाने की भी योजना बनाई गई है। उन्होंने भवन में रखे पुराने और खंडहरनुमा सामान को तुरंत व्यवस्थित करने और परिसर को स्वच्छ एवं आकर्षक रूप देने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, लक्ष्मण झा सहित निगम का अमला उपस्थित रहा।
मालूम हो कि महापौर के इस कदम से शहरवासियों को सर्वसुविधा युक्त सामुदायिक भवन मिलेगा । उनका मानना है कि यदि भवन को आधुनिक स्वरूप दिया गया तो न केवल नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी बल्कि यह भवन सामाजिक आयोजनों का और भी सशक्त केंद्र बन जाएगा।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment