
(जगदलपुर) संजय मार्केट में चोरों का धावा, 4 दुकानों में सेंधमारी
- 13-Sep-25 02:06 AM
- 0
- 0
0 दुकानों से नगद और सामान चुरा ले गए चोर
जगदलपुर, 13 सितंबर (आरएनएस)। नगर के महत्वपूर्ण संजय मार्केट में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। सेंधमारी कर छतों के रास्ते दुकानों में घुसे चोर नगद रुपए और सामान पर हाथ साफ कर गए हैं। इन वरदातों को चोरों ने बड़े ही इत्मीनान से अंजाम दिया है।
बीती रात्रि चोरों ने संजय बाजार के 4 दुकानों में सेंधमारी कर लाखों का सामान और नगद रकम पर हाथ साफ कर दिया। बाजार में देवभोग सेंटर के प्रोपाइटर चौरसिया के अनुसार चोर उनकी दुकान के ऊपरी हिस्से में सेंध बनाकर अंदर घुसे और कुछ नगद रकम के साथ खाने पीने की चीजें उठा ले गए। चौरसिया की दुकान से लगी एक फल दुकान के अलावा दो अन्य दुकानों में भी चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है। चोरों के काम करने के तरीके से लग रहा था है कि वे बिल्कुल भी जल्दबाजी में नहीं थे और बड़े आराम से सभी घटनाओं को अंजाम देते रहे।
बॉक्स
पुलिस गश्त पर उठे सवाल
घटना स्थलों के हालात बताते हैं कि चोरों ने बेफिक्र होकर बड़े ही इत्मीनान से इन वरदातों को अंजाम दिया है। चारों दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने और भाग निकलने में कम से कम ढाई तीन घंटे लगे होंगे। ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस की टीमें अगर ईमानदारी से गश्त लगा रही होतीं, तो चोर ?सी हिमाकत कतई नहीं कर पाते। वहीं संजय बाजार के कई फुटकर व्यापारियों ने बताया कि संजय मार्केट के बगल में ही पुलिस चौकी भी है5 किंतु वहां कोई आता जाता नहीं है। वीरान पड़ चुकी इस पुलिस चौकी का उपयोग अब असामाजिक तत्व करते हैं। पिछले कई माह में कई चोरियां इस बाजार में हो चुकी हैं, मगर एक भी वारदात का खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...