(जगदलपुर) सड़क पार कर रही स्कूली छात्रा को बचाते हुए गई कार चालक की जान

  • 31-Oct-23 03:02 AM

जगदलपुर, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। सड़क पार कर रही स्कूली छात्रा को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक युवा व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। मामला शहर से 20 किमी दूर घाटलोहगा मोड़ के पास का है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के एक युवा व्यवसायी दिशांत त्रिपाठी अपनी कार से बस्तर की ओर जा रहा था इसी दौरान नेशनल हाईवे 30 में घाट लोहंगा के टोल प्लाजा के पास सडक़ पार कर रही एक स्कूली बच्ची को बचाने के चलते दिशांत त्रिपाठी ने कार की स्टेयरिंंग मोड़ दी  जिससे कार बेकाबू हो पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गए। और इस हादसे में दिशांत की मौके पर ही  मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से निकालकर पीएम के लिए भिजवाया दिया तथा परिजनों की इसकी सूचना दी। मृतक  युवक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोधघाट का रहने वाला था और हाल ही में उसे दो जुड़वा बच्चे भी हुए थे।  
लोकेश
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment