
(जगदलपुर) समृद्ध बस्तर जन कल्याण समिति ने छात्राओं को भेंट की कापी और पेन
- 09-Jul-25 12:23 PM
- 0
- 0
जगदलपुर, 09 जुलाई (आरएनएस)। समृद्ध बस्तर जन कल्याण समिति ने बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या क्र. 2 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत जरूरतमंद छात्राओं को नोटबुक एवं पेन देकर सहायता की।
बस्तर जन कल्याण की यह पहली सार्थक पहल है आगे और भी जरूरतमंद कन्याओं को इस प्रकार की सहायता देने की योजना बनाई गई है। इस तारतम्य में शासकीय गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल-2 का चयन किया गया। जहां पर स्कूल की प्राचार्या सुधा परमार के मार्गदर्शन में चयनित छात्राओं को सहायता प्रदान की गई । साथ ही प्राचार्य से यह भी आग्रह किया गया है कि वे उन छात्राओं की सूची प्रदान करें जिन्हें आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। चयनित सूची के अनुसार समय-समय पर संस्था का सहयोग स्कूल की छात्राओं को मिलता रहेगा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ राम राकेश ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण सुरक्षा, जल संरक्षण, योग शिक्षा, रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर के क्षेत्र में सेवा कार्य का है। कार्यक्रम के पश्चात शाला प्रांगण में एक पेड़ मां के तहत पौधे भी लगाए गए। पौधे को सुरक्षित रखने का बच्चों ने संकल्प भी लिया। इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष गणेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष कमलेश पाण्डेय, मार्गदर्शक एमआईसी सदस्य सुरेश गुप्ता उपस्थित रहे। स्कूल की तरफ से प्राचार्या सुधा परमार, शिक्षक श्री वर्गीस, पायल पाण्डे, हेमा, मनीषा रामटेके सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...