
(जगदलपुर) सुकमा में कांग्रेस बन गई है पिता-पुत्र की पार्टी - हूंगा मरकाम
- 06-Oct-25 02:11 AM
- 0
- 0
0 पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष बड़ा बयान, कहा कांग्रेस अब कवासी पार्टी रह गई
जगदलपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। सुकमा के पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष हूंगा मरकाम ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सुकमा जिला कांग्रेस अब बाप बेटे की कावासी पार्टी बनकर रह गई है।
भाजपा नेता हूंगा मरकाम ने एक बयान जारी कर कहा है कि राहुल गांधी की तथाकथित संगठन सृजन बैठक औपचारिकता ही है। बस्तर का मौसम अच्छा है दिल्ली से आ रहे पर्यवेक्षक को यहां से सैर सपाटा कर चले जाना चाहिए पहले से ही सुकमा जिला कांग्रेस अध्यक्ष का नाम तय हो चुका है। जो मोहरे कवासी परिवार के बिठाए गए हैं, उसमे वह सफल हो गए हैं। पहले ही मीटिंग लेकर एक नाम पर सहमति दबाव पूर्वक बनना इनकी पुरानी आदत है। चाहे अन्य नेता व कार्यकर्ता कितना ही काबिल क्यों न हो। जैसे पूर्व मे जनपद अध्यक्ष से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, सांसद, मंत्री, जिलाध्यक्ष सब इनको ही बनाना है तो बाकी सब कांग्रेस के कार्यकत्र्ता झंडा, डंडा उठाने के लिए हैं। हूंगा मरकाम ने सवाल उठाया है कि अगर शराब घोटाला केस में ईडी द्वारा बंद किए गए कवासी लखमा पर अगर आरोप सिद्ध हो जाता है तो क्या उप चुनाव भी खुद लड़ेंगे या फिर क्या उस समय दूसरे प्रत्याशी को विधायक चुनाव लडऩे के लिए मौका देंगे अथवा यहां भी परिवारवाद चलेगा श्री मरकाम ने कहा है कि जो व्यक्ति स्वार्थ के लिए कांग्रेस पार्टी को लात मारकर जोगी कांग्रेस की गोद में जा बैठता है और कांग्रेस पार्टी की नैय्या डूबा रहा था आज वही व्यक्ति कांग्रेस पार्टी मे अपनी जमीन तलाश रहा है। इस तरह के पद लोभी लोगों को संगठन को सबक सिखाना चाहिए। सुकमा जिले को इनके हिटलरशाही आतंक बचाने के लिए सुकमा जिला कांग्रेस को कवासी परिवार से मुक्त कराना चाहिए।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...