(जगदलपुर) सूरज की ऊर्जा से दमकने लगा है सौरभ का घर

  • 03-Jul-25 10:17 AM

0 पीएम सूर्यघर योजना से अब लोगों को दोहरा लाभ
0 डबल सब्सिडी से सोलर सिस्टम की लागत कम
0 सौरभ मोतीवाला के घर का बिजली बिल जीरो
जगदलपुर, 03 जुलाई (आरएनएस)। सौर ऊर्जा से किफायती बिजली पैदा कर घरों को रोशन करने और बिजली बिल में बड़ी राहत के उद्देश्य से पीएम सूर्यघर बिजली योजना में मिल रहे अनुदान से अब सोलर सिस्टम की लागत काफी कम हो गई है। पीएम सूर्यघर बिजली योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के साथ अब राज्य सरकार ने भी अनुदान प्रदान करने का ऐलान कर दिया है।इस योजना के दम पर अब नगर के सौरभ मोतीवाला का घर दमकने लगा है। उनका बिजलीबिल अब शून्यआ रहा है।    
केंद्र सरकार द्वारा जहां 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है, वहीं राज्य सरकार ने 30 हजार रुपए तक सब्सिडी प्रदान करने की घोषणा की है। इससे उपभोक्ताओं को दोहरा लाभ हो रहा है। एक ओर जहां बिजली बिल में राहत मिल रही है वहीं सब्सिडी से सोलर सिस्टम लगाने की लागत भी काफी कम आ रही है। जगदलपुर नगर के  सौरभ मोतीवाला ने अपने घर की छत पर पीएम सूर्यघर योजना से चार किलोवाट क्षमता का सोलर सयंत्र लगवाया है। इसके एक सप्ताह बाद ही उन्हें अनुदान की राशि सीधे बैंक खाते में प्रदान कर दी गई।उन्होंने बताया कि पहले उनका औसतन हर माह 1200 से 1500 रुपए तक बिजली बिल आता था। हर महीने इतना बिल परेशानी का कारण था। लेकिन जबसे सोलर सिस्टम लगवाया है बिल काफी घट गया है। बीते दो महीने से तो बिजली बिल शून्य आया है। मतलब सोलर प्लेट से पैदा की गई बिजली से घर का काम भी चल रहा है और बची बिजली विद्युत विभाग के ग्रिड में ट्रांसफर करने से बिल में भी छूट मिल रही है। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी योजना है। यह न केवल विद्युत उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से राहत देती है बल्कि पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी एक स्वच्छ और ऊर्जा का एक स्थायी विकल्प है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यह भविष्य के ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए एक अच्छा विकल्प है।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment