(जगदलपुर) सेंटरिंग प्लेट व्यवसाय से जुड़कर महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर

  • 23-Sep-25 02:40 AM

० = सेंटरिंग प्लेट बनाकर किराए पर देती हैं महिलाएं =
जगदलपुर, 23 सितम्बर (आरएनएस)। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना के तहत 4 ग्राम संगठनों के स्व सहायता समूहों की 33 महिलाओं ने सेंटरिंग प्लेट का व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाए हैं। ये महिलाएं सेंटरिंग प्लेट तैयार कर उन्हें निर्माण कार्यों, विशेषकर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में किराए पर उपलब्ध कराती हैं। इससे उन्हें नियमित आय का स्रोत मिला है और वे अब लखपति दीदी बनने की राह पर अग्रसर हैं। इस व्यवसाय से उसूर ब्लॉक के हीरापुर की रोशनी ग्राम संगठन की महिलाओं को  35,400 रुपये, बीजापुर ब्लॉक के बोरजे गांव के सरोजनी ग्राम संगठन को 14 हजार रुपए, भोपालपटनम ब्लॉक के चेरपल्ली के जय बूढ़ादेव ग्राम संगठन को  8 हजार रुपये और भैरमगढ़ के ईतामपार के मां दंतेश्वरी ग्राम संगठन को 36 हजार रुपए की आय प्राप्त हुई है। इस पहल से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हुई है। सेंटरिंग प्लेट जैसे व्यवसाय ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण महिलाएं सामूहिक प्रयासों से नए-नए रोजगार के अवसर तलाश कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। ईतामपार के मां दंतेश्वरी ग्राम संगठन की अध्यक्ष फरीदा ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़ी संख्या में आवास स्वीकृत हुए हैं। जिसे देखते हुए हम महिलाओं ने सेंटरिंग प्लेट का व्यवसाय अपनाया है। इस व्यापार से अच्छी आमदनी हो रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment