
(जगदलपुर) सेंट्रल होम मिनिस्टर के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम का किया स्वागत
- 01-Oct-25 06:44 AM
- 0
- 0
० 0 सुरक्षा के लिए जा रहे तमाम जरूरी इंतजाम।
० केशव सल्होत्रा
जगदलपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में विभिन्न परंपराओं,रीति रिवाजों और मां दंतेश्वरी की आराधना के साथ विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं। इस आयोजन की एक महत्वपूर्ण रस्म मुरिया दरबार की तैयारी चल रही है। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां पहुंचेंगे। उनके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री समेत अन्य वीवी आईपी का बस्तर में आना तय हुआ है। इस बड़े कार्यक्रम की चल रही तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा आज सुबह जगदलपुर पहुंचे। जहां विमानतल में भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। महत्वपूर्ण यह है कि केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बस्तर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए जा रहे हैं अपने प्रवास के दौरान अमित शाह जिला एवं पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...