(जगदलपुर) स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व- संजय पाण्डे

  • 19-Sep-25 02:33 AM

० महापौर ने दिलाई शपथ, शहर को सुंदर बनाने का दिया संदेश
० स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वाकथान का आयोजन
जगदलपुर, 19 सितम्बर (आरएनएस)। रजत जयंती वर्ष और स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज प्रात: दंतेश्वरी मंदिर परिसर से स्वच्छ वाकथान का आयोजन किया गया। वाकथान मिताली चौक एवं गोलबाजार चौक से होते हुए पुन: दंतेश्वरी मंदिर के सामने संपन्न हुआ।वहीं दंतेश्वरी मंदिर परिसर के आसपास सफाई अभियान चलाया गया। दंतेश्वरी मंदिर के सामने से सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर महापौर संजय पांडे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य, आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, पार्षदगण, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के दलों ने स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाने हेतु नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संदेश दिया। महापौर संजय पांडे ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है। यदि हम अपने घर, मोहल्ले और शहर को स्वच्छ रखने की आदत डालें तो न केवल हमारा स्वास्थ्य बेहतर होगा बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए भी हम एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण छोड़ पाएंगे। नगर निगम इस दिशा में सतत प्रयास कर रहा है और हमें इसमें जनभागीदारी की आवश्यकता है। निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत इस वाकथान का उद्देश्य लोगों को जोडऩा और उनमें सफाई के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाना है। नगर निगम लगातार आधुनिक कचरा प्रबंधन व्यवस्था एवं सफाई तंत्र को मजबूत कर रहा है। लेकिन शहर तभी स्वच्छ बन सकता है जब नागरिक स्वयं आगे आकर इसमें सहयोग करें। वाकथान के अंत में सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छ एवं स्वस्थ जगदलपुर बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नगर निगम के एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, लक्ष्मण झा, राणा घोष, त्रिवेणी रंधारी, श्वेता बघेल, पार्षद नेहा ध्रुव, गिरिजा गुप्ता, उर्मिला यादव, आशा साहू, कुबेर देवांगन, प्रकाश झा, अविनाश श्रीवास्तव, शशि नाथ पाठक, संजय चंद्राकर, राजा यादव, मीना साहू, सुधा मिश्रा, गीता नाग, किरण दीवान, ममता राणा, रंजीता पानीग्राही, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर रामनरेश पाण्डे, रतन व्यास, अजय पाल सिंह जसवाल, एच वाय कुकड़े, कलविंदर सिंह, कोटेश्वर नायडू, धीरज कश्यप, सुलता महाराणा, विनय श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास, दामोदर कुमार, अभिलाष यादव, अभिषेक तिवारी, मनोज ठाकुर, बंटू पांडे आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment