
(जगदलपुर) हर वार्ड स्वच्छ, सुंदर और सक्रिय सहभागिता वाला बने यही हमारा लक्ष्य - मेयर संजय पाण्डे
- 09-Oct-25 09:46 AM
- 0
- 0
0 स्वच्छता के नए संकल्प के साथ विशेष मुहिम शुरू
0 जगदलपुर के 12 वार्डों में जनजागरूकता स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
0 इंदौर की तजऱ् पर सफाई जनजागृति एवं मानिटरिंग
जगदलपुर, 09 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर पालिक निगम, जगदलपुर में महापौर संजय पाण्डेय, महापौर परिषद के सदस्यों, नगर आयुक्त एवं नगर निगम की टीम की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की गई है। बैठक में शहर की स्वच्छता व्यवस्था, जनजागरूकता और नागरिक सहभागिता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान इनफार्मेशन, एजुकेशन, कम्युनिकेशन टीम ने जनजागरूकता कार्यक्रम के लिए 12 वार्डों का चयन किया, जहां नागरिकों को कचरा पृथक्करण, घर-घर कचरा संग्रहण और स्वच्छ भारत मिशन से जोडऩे हेतु प्रेरित किया जाएगा, स्वच्छता और व्यवहार परिवर्तन से जुड़े अभियान चलाए जाएंगे। इन वार्डों में नागरिकों को घर-घर कचरा संग्रहण, कचरा पृथक्करण, स्वच्छ भारत मिशन और निगम के कार्यों में सहयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा।
विदित हो कि महापौर संजय पाण्डेय ने इंदौर तथा देश के कई शहरों में कार्य कर रही संस्था सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट की टीम से लगातार बात कर जगदलपुर शहर में उन्हें कार्य करने हेतु उनसे चर्चा की।तथा उन्हें जगदलपुर में आने और जगदलपुर के अनुसार प्लान बनाकर सहयोग करने का निवेदन किया था। इस टीम द्वारा जगदलपुर में स्थित एमआरएफ एवं एमआरसी सेंटर में भी कार्य किया जाता है। इसी टीम ने इंदौर शहर को लगातार देश में सातवीं बार क्लीन सिटी का पुरस्कार जीतने में प्रभावी भूमिका निभाई है। इस टीम द्वारा अहमदाबाद, प्रयागराज गोरखपुर, दिल्ली, गौवाहटी इत्यादि बड़े शहरों में प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। महापौर संजय पाण्डे ने कहा कि शहर की स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। जब हर घर और हर गली में स्वच्छता की भावना जगेगी, तभी जगदलपुर वास्तव में स्वच्छ और सुंदर बनेगा। वहीं नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने भी सभी टीमों को कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन और नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
बता दें कि आईईसी टीम द्वारा वार्ड स्तर पर स्वच्छता रैलियां, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन और पोस्टर अभियान के साथ-साथ स्कूलों में चित्रकला, क्विज़ जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। महिला स्व सहायता समूह, एनजीओ और आरडब्ल्यूए के माध्यम से भी नागरिकों से संवाद स्थापित किया जाएगा। एक कदम स्वच्छता की ओर जैसे जनसंदेशों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश हर घर तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है।
बॉक्स
व्यवहार में बदलाव पर फोकस
निगम का विशेष फोकस नागरिकों में व्यवहार परिवर्तन लाने पर रहेगा। इसके तहत लोगों को गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण सिखाया जाएगा, खुले में शौच मुक्त व्यवहार के लिए प्रेरित किया जाएगा और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ जनअभियान चलाया जाएगा। साथ ही स्वच्छता को स्वास्थ्य और सम्मान से जोड़ते हुए जनता को जागरूक किया जाएगा।
बॉक्स
सोशल मीडिया का सहारा
नगर निगम की वेबसाइट, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी स्वच्छता से जुड़ी पोस्ट और जनसंवाद को बढ़ावा दिया जाएगा। समुदाय स्तर पर मोहल्ला समितियां, स्वच्छता दूत और वॉलंटियर्स बनाए जाएंगे। नागरिकों को स्वच्छता ऐप के माध्यम से शिकायतें और सुझाव देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
बॉक्स
सफाई मित्रों का सम्मान
निगम की योजना है कि शहर में सफाई मित्र सम्मान समारोह और वार्ड स्तर की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएं, जिनमें सबसे स्वच्छ वार्ड, सबसे साफ स्कूल जैसे पुरस्कार दिए जाएंगे। इन प्रयासों के माध्यम से जगदलपुर को ओडीएफ, गार्बेज फ्री सिटी और स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर स्थान दिलाने का लक्ष्य रखा गया है नगर निगम ने यह संकल्प लिया है कि आने वाले महीनों में स्वच्छता की गूंज हर वार्ड में सुनाई देगी, हर वार्ड स्वच्छ, हर नागरिक सक्रिय होगा।
आज इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर खेमसिंग देवांगन, निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, त्रिवेणी रंधारी, राणा घोष, संजय विश्वकर्मा, उमा मिश्रा, पितामह नायक, नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा, हेमंत श्रीवास, दामोदर, शक्तिवेल, सृष्टि के विजय सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। इनके द्वारा अहमदाबाद, प्रयागराज, गोरखपुर, दिल्ली, गुवहाटी आदि बड़े शहरों एवं प्रदेश में कार्य किया जा रहा है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...