(जगदलपुर) हेल्पिंग हैंड्स टीम ने की दो साल से चोक नाली की सफाई

  • 03-Oct-25 10:52 AM

0 सेवा पखवाड़ा के तहत संस्था के सदस्यों ने की शानदार पहल
जगदलपुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। देश में जारी सेवा पखवाड़ा के तहत सेवा भावी संस्था हेल्पिंग हैंड की टीम द्वारा आज महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में कलेक्टर एवं दंडाधिकारी कार्यालय के सामने लाल चर्च के बाजू की 2 साल से चोक नाली की साफ सफाई की गई।
हेल्पिंग हैड टीम के सदस्यों ने नाली को साफ करने की ठानकर बरसते पानी में नाली की साफ सफाई की। अब इस स्थान पर बस्तर दशहरा देखने आए लोग अपने दोपहिया और चारपहिया वाहन भी रख सकते हैं। क्योंकि बस्तर दशहरा में उमडऩे वाली भीड़भाड़ के चलते लोगों को वाहन पार्किंग में बड़ी असुविधा होती है। अब लाल चर्च के बाजू की गंदगी दूर हो गई है और आसपास स्थित पेड़ों को बढऩे का अवसर मिल गया है। इस श्रमदान एवं नाली की सफाई में प्रमुख रूप से रत्नेश बेंजामिन, प्रशांत, लवली जॉन, इमानुएल बाघ, अविनाश बाघ, बेनी फर्नांडीज, शैलेश नाग, स्वीटी, अजय सिंह ने सहयोग दिया। इन युवाओं ने प्रण लिया है कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सफाई अभियान में भाग लेते हुए हर महीने के दूसरे शनिवार को यह सफाई अभियान जारी रहेगा।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment