(जगदलपुर) बस्तर में माओवादियों को एक और झटका, 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

  • 08-Oct-25 12:00 AM

जगदलपुर, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में माओवादियों को एक और बड़ा नुकसान हुआ है। लंबे समय से सक्रिय और वांछित माओवादी नेता मंदा रूबेन उर्फ कन्नन्ना उर्फ मंगन्ना (67 वर्ष) ने आखिरकार आत्मसमर्पण कर दिया है। रूबेन पर सरकार ने 8 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।मंगलवार को उसने तेलंगाना के वारंगल में पुलिस आयुक्त सनप्रीत सिंह के सामने आत्मसमर्पण किया। बताया जा रहा है कि उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याएं और संगठन से मोहभंग जैसे कारणों ने उसे सरेंडर के लिए मजबूर किया।मंदा रूबेन दक्षिण बस्तर के एक वरिष्ठ डिविजनल कमेटी सचिव के रूप में सक्रिय था और साथ ही दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का महत्वपूर्ण सदस्य भी रह चुका है। उसके आत्मसमर्पण को सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।सरेंडर के बाद स्थानीय पुलिस ने उसे छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि का चेक सौंपा है। अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के आत्मसमर्पण माओवादी संगठनों की गिरती पकड़ और कमजोर होती रणनीति की ओर संकेत करते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment