(जगदलपुर) माओवादियों में फूट, शांति वार्ता को लेकर मतभेद गहराए

  • 30-Sep-25 02:37 AM

जगदलपुर, 30 सितंबर (आरएनएस)। माओवादी संगठन के भीतर अब शांति वार्ता को लेकर गहरी दरार उभर आई है। संगठन की केंद्रीय समिति के प्रवक्ता अभय ने हाल ही में एक तीन पन्नों का प्रेस नोट जारी कर तेलंगाना स्टेट कमेटी के प्रवक्ता जगन की तीखी आलोचना की है। दरअसल, जगन ने पहले शांति वार्ता की किसी भी संभावना को सिरे से खारिज कर दिया था, लेकिन अब अभय ने साफ कर दिया है कि यह निर्णय संगठन के वरिष्ठ नेताओं और बड़े कैडर की सहमति से लिया गया है।
प्रेस नोट में यह भी कहा गया है कि जनता को विश्वास दिलाने के लिए पहले जारी बयान में संगठन की फोटो और ईमेल आईडी साझा की गई थी, जिससे यह स्पष्ट हो कि माओवादी संगठन के भीतर लोकतांत्रिक प्रक्रिया अभी भी कायम है।
प्रवक्ता अभय ने तेलंगाना इकाई पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां माओवादी अपने संगठन का प्रभावी विस्तार करने में नाकाम रहे हैं, जिसके चलते उन्हें सुरक्षा बलों से भारी दबाव का सामना करना पड़ा। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अन्य राज्यों में भी संगठन की स्थिति कमजोर हुई है।
प्रेस नोट में यह उल्लेख किया गया है कि पोलित ब्यूरो के महासचिव बसवराजू और वरिष्ठ नेता कॉमरेड रूपेश भी शांति वार्ता के पक्षधर हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि संगठन के ऊपरी स्तर पर इस मुद्दे को लेकर गंभीर विचार-विमर्श चल रहा है।
इस घटनाक्रम से स्पष्ट है कि माओवादी संगठन अब दोराहे पर खड़ा है — एक ओर वार्ता का रास्ता है, तो दूसरी ओर संगठन के अंदर की पुरानी विचारधारा और संघर्ष का मार्ग।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment