(जगदलपुर) 1200 ग्रामीणों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

  • 08-Oct-23 01:46 AM

0 केजरीवाल की पेसा कानून की गारंटी ग्रामीणों को आ गई पसंद
0 इस बार ऐतिहासिक बदलाव होंगे जगदलपुर में-तरुणा
जगदलपुर, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। आम आदमी पार्टी के द्वारा जारी किए गए केजरीवाल की गारंटी को आम जन तक पहुँचाने का काम प्रत्येक विधानसभा में पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है। केजरीवाल की गारंटी से प्रभावित होकर लगातार ग्रामीणों द्वारा आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली जा रही है।
बस्तर में प्रदेश प्रवक्ता व वरिष्ठ नेत्री तरुणा साबे बेदरकर द्वारा निरंतर ग्रामीण क्षेत्रो में जनसभाएं की जा रही हैं। विगत एक सप्ताह के रिपोर्ट के अनुसार भिन्न भिन्न पंचायत क्षेत्र में प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व में लगभग 1200 ग्रामीणों ने केजरीवाल की पेसा कानून की गारंटी से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।



हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे ने बताया कि उनके द्वारा जगदलपुर के भिन्न भिन्न पंचायतों में केजरीवाल की गारंटी को हर एक व्यक्ति हर एक घर तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। जिस प्रकार से 23 सालों से कभी बीजेपी ने कभी कांग्रेस ने बारी बारी यहां के जनता को लूटने का कार्य किया है उससे अब जनता का मोह दोनों पार्टीयों से भंग हो चुका है। लोग अब बदलाव का मूड बना चुके हैं। अब जनता भी एक मजबूत विकल्प के रूप में जनता आम आदमी पार्टी को देख रही है।और इस बार आम आदमी पार्टी की झाड़ू को एक मौका दे के सरकार बनाना चाहती है। तरुणा ने बताया कि पंचायतो में भष्ट्राचार चरम पर है। हर योजनाओं के नाम पर घोटाला चल रहा है। स्कूल में शिक्षकों का आभाव है, अस्पताल केनाम पर सिर्फ भवन है।पीने की पानी, शौचालय, नाली सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं के बारे में कोई बात करने वाला नही है।
जनसभा के दौरान तरुणा साबे के साथ धीरज जैन, रमेश बघेल, देवेंद्र नाग, शेखर कश्यप, शैलेन्द्र कश्यप, खततु बघेल, मन्नू कश्यप के साथ अन्य मौजूद थे।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment