
(जगदलपुर/रायपुर) गृहमंत्री अमित शाह ने 20वीं किस्त 606 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की
- 05-Oct-25 12:52 PM
- 0
- 0
0 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है और समाज में नई पहचान दिला रही है
जगदलपुर/रायपुर, 05 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की 'मोदी की गारंटीÓ के तहत शुरू की गई महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की बहनों के जीवन में नई रोशनी लाई है। यह योजना केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता को बढ़ाने वाला ऐतिहासिक कदम है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जगदलपुर में बस्तर दशहरा एवं मुरिया दरबार के अवसर पर माई दंतेश्वरी की धरती से राज्य की 64 लाख 94 हजार 768 हितग्राही महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त के रूप में 606 करोड़ 94 लाख रुपये की राशि अंतरित करते हुए यह बात कही।
केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि हर महिला सशक्त और आत्मनिर्भर बने तथा देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में बराबरी की भागीदारी निभाए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस पारदर्शिता और प्रतिबद्धता से इस योजना को लागू किया है, वह पूरे देश के लिए एक आदर्श है। यह योजना आने वाले वर्षों में प्रदेश के सतत विकास और महिला सशक्तिकरण की मजबूत नींव साबित होगी।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...