(जगदलपुर )प्रतापदेय वार्ड में बने मल्टीलेवल पार्किंग,भूमि का आबंटन आम जनता के हित में सर्वोपरि नहीं–कोमल सेना

  • 23-Sep-25 02:47 AM

उपनेता प्रतिपक्ष कोमल सेना सहित कांग्रेस पार्षददल ने मेन रोड में बढ़ते परिवहन एवं व्यवसाय हेतु मल्टीलेवल पार्किंग बनाने हेतु संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा ...
जगदलपुर :- , 23 सितबंर (आरएनएस )।  आज नगर पालिका निगम में कांग्रेस की उपनेता प्रतिपक्ष कोमल सेना सहित कांग्रेस पार्षददल द्वारा नगर निगम द्वारा भूमि दिये जाने के संदर्भ में शासकीय भूमि की मल्टीलेवल पार्किंग हेतु आबंटन करने की मांग एवं भाजपा शासित नगर सरकार द्वारा समाज विशेष को भूमि आबंटन के निर्णय का विरोध में बस्तर संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया ....     
उपनेता प्रतिपक्ष कोमल सेना ने कहा प्रतापगंज पारा में स्थित शासकीय भूमि शीट नंबर 78 प्लॉट नंबर 108 शासकीय मद में राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज भूमि है तथा वर्तमान में मेन रोड में भारी परिवहन बढ़ते व्यवसाय को देखते हुए व्यक्ति विशेषगण एवं व्यापारीगण अपनी वाहन वहा पार्किंग कर अपना व्यवसाय व आम जनता अपनी खरीददारी करती है क्योंकि शहर के हदय स्थान एवं बड़े व्यवसायिक स्थान मेन रोड जगदलपुर की बढ़ती आवाजाही एवं बढ़ता व्यवसाय को देखते हुए जगदलपुर के हदय स्थल में मेन रोड सिमटता हुआ नजर आ रहा है जहां पर किसी भी दुकान के सामने समुचित पार्किंग की व्यवस्था ना होने से वाहन खड़ी कर सामान खरीदी करने में जनता को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है तथा शहर की जनता ने अपने एवं शहर के लिए समुचित निर्णय, हितकारी निर्णय व शहर को सुस्सज्जित एवं व्यवस्थित करने की मंशा से नगर की गणमान्य जनता ने भाजपा शासित नगर सरकार को नगर निगम में अपने लिए एवं शहर के लिए सर्वमान्य हितकारी निर्णय लेने हेतु अपना अमुल्य मतदान कर नगर निगम में भाजपा शासित नगर सरकार को स्थापित किया था जो कि वर्तमान में जनता के हितकारी निर्णय ना लेते हुए जिसमें भाजपा समस्त पार्षद दल एमआईसी मेंम्बर एवं महापौर जी के विकास विरोधी जनता विरोधी निर्णय का समर्थन कर रहे है तथा शहर के हदय स्थल में स्थित भूमि को आम जनता के पार्किंग के लिए ना देते हुए आम जनता विरोधी कार्य भाजपा नगर सरकार कर रही है जबकि मेन रोड का मुल्यांकन नगर निगम में बैठी सरकार करे तो भूमि की आवश्यकता किसी एक की नही जगदलपुर की समस्त नगरवासियों की आवश्यकता है इससे वर्तमान में अधिरोपित निर्णय का समस्त विपक्षगण कांग्रेसी पार्षददल एक मत होकर अपने हस्ताक्षरीत ज्ञापन के माध्यम से अपना अभीमत जनता के हित में देते है कि शहर के हृदय स्थल में स्थित शासकीय भूमि को जनता के हित में माल्टीलेवल पार्किंग के लिए आवंटित किया जाए।प्रभारी महामंत्री व पार्षद जाहिद हुसैन ने कहा नगर सरकार में एक मजबूत विपक्ष होने के नाते हम शासन को वगत कराते है कि भूमि को जनता हित के लिए आबंटित नहीं करने पर व जनता विरोधी कार्य की दिशा में अगर भाजपा कि नगर सरकार अग्रणी होती है तो कांग्रेसीपार्षद दल का मजबुत विपक्ष जनता के बीच से शहर व सदन तक की लडाई लड़कर विरोध दर्ज करेगा। अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्षददल उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगाइस दौरान पार्षद सूर्यापानी, गौतम पाणिग्रही, अफरोज बेगम,रंगा राव, कैलाश नाग, जस्टिन भवानी, रविशंकर तिवारी, आभाष महंती, संदीप दास, तरनजीत सिंह, उस्मान रजा आदि मौजूद रहे ...




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment