(जगदलपुर )फेसबुक पर मिथला समाज को बताया अपराधी, आक्रोश

  • 20-Sep-25 01:04 AM

= समाज के लोगों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत =
जगदलपुर। 20 सितबंर (आरएनएस )। एक युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर मिथिला समाज के खिलाफ बहुत ही आपत्तिजनक बातें लिखकर पोस्ट की गई हैं।इससे समाज में आक्रोश पनप गया है। समाज के पदाधिकारियों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।   बस्तर जिला मिथिला समाज ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि फेसबुक कमेंट के माध्यम से समाज के विरुद्ध बेहद ही आपत्तिजनक एवं अभद्र टिप्पणी कर सामाजिक सौहाद्र बिगडऩे की कोशिश एक युवक द्वारा की गई है। अत: युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत वैद्यानिक कार्रवाई की जाए।आवेदन में बताया गया है कि चंदन यदुवंश नामक फेसबुक यूजर द्वारा फेसबुक कमेंट के माध्यम से मिथिला समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक एवं अभद्र टिप्पणी की गई है जो निम्नानुसार है "सबसे पहले तो ये बिहार के झा लोग, ये सब मोदी को परिवार मानते हैं। और ये झा लोगों का काम ही यही 2 नंबर का धंधा करना है। शहर से ऐसे लोगो को भगाओ।" समाज का कहना है कि इस तरह का कमेंट करके इस व्यक्ति द्वारा बिहार तथा मिथिला समाज का अपमान किया गया है। यह टिप्पणी बी. ललिता राव की फेसबुक पोस्ट पर की गई है जिसे समाज के पदाधिकारियों ने देखा जिससे उनकी भावनाओं को आघात पहुंचा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment