
(जगदलपुर ) स्वच्छ दुर्गा उत्सव अभियान के अंतर्गत पूजा सामग्री संग्रहण वाहन (ई-रिक्शा) सेवा का शुभारंभ
- 24-Sep-25 02:17 AM
- 0
- 0
जगदलपुर :-24 सितबंर (आरएनएस)। नगर निगम जगदलपुर द्वारा दुर्गा उत्सव के अवसर पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अभिनव पहल की गई है। नगर के विभिन्न दुर्गा पंडालों व मंदिरो से पूजन सामग्री एकत्र करने हेतु विशेष पूजा सामग्री संग्रहण वाहन (ई-रिक्शा सेवा) का शुभारंभ आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार टाउन हॉल से किया गया। इस अवसर पर महापौर संजय पांडे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, राणा घोस, त्रिवेणी रंधारी, योगेंद्र पांडे, संग्राम सिंह राणा, पार्षदगण श्याम सुंदर बघेल, आशा साहू, पूनम सिन्हा, गायत्री बघेल, प्रकाश झा, अविनाश श्रीवास्तव, दिगंबर राव, विक्रम यादव, राजा यादव, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रतन व्यास, झरना मोहंती, प्रभात चौहान, अनिमेश चौहान, अभिलाष यादव, मनोज ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...