(जबलपुर)Óनशे से दूरी, है जरूरीÓÓ पंद्रह दिवसीय नशा मुक्ति अभियान अतर्गत जागरूकता हेतु आज पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मोटर सायकिल रैली सिविल लाईन, बेलबाग, हनुमानताल, गोहलपुर, कोतवाली, लार्डगंज, गढा, मदनमहल, गोरखपुर, ओमती, क्षेत्र में निकाली गयी
- 28-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
-दुकानदारों, सब्जी, फल का ठेला लगाने वालों एवं व्यापरियों को दिलाई गयी शपथ-स्कूलों में आयोजित किये गये नुक्कड नाटकजबलपुर 28 जुलाई (आरएनएस)। मध्यप्रदेश शासन माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश श्री कैलाश मकवाना (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक ÓÓनशे से दूरी, है जरूरीÓÓ शीर्षक से नशा मुक्ति जनजागरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज को नशीले पदार्थों की बुराइयों से अवगत कराना तथा युवाओं को जागरूक करते हुए मध्यप्रदेश को नशा मुक्त बनाना है।इसी तारतम्य में जबलपुर जिले में पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री अतुल सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को ÓÓनशे से दूरी, है जरूरीÓÓ नशा मुक्ति जनजागरण अभियान के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों में संवाद एवं विचार गोष्ठियां, हाट-बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर-पंपलेट के माध्यम से जागरूकता, जनसंवाद एवं रैली का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्रीमति अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्रीमति पल्लवी शुक्ला के मार्ग निर्देशन में समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/ उप पुलिस अधीक्षक/एसडीआसेपी द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना में जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनॉक 26-7-25 को पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में नशामुक्त समाज की दिशा में जागरूकता फैलाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा द्वारा जागरूकता हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरि झण्डी दिखाकर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारिरियो की मोटर सायकिल रैली को रवाना किया गया रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारम्भ होकर तहसील चौक, घमापुर चौक, भानतलैया, रद्दी चौकी, गोहलपुर थाने के सामने से दमोहनाका, बल्देवबाग, रानीताल चौक, कछपुरा, से होते हुये पण्डा की मढिया, त्रिपुरी चौक, शारदा चौक, मदनमहल चौक, छोटी लाईन फाटक शास्त्री ब्रिज से होते हुये ब्लूम चौक, रसल चौक, नागरथ चौक, हाईकोर्ट चैक , मालगोदाम चौक होते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समाप्त हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमति पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन उप पुलिस अधीक्षक यातायात गढा श्री बैजनाथ प्रजापति ,थाना प्रभारी यातायात गढा हरिकिशन अटनेरे द्वारा सूबेदार वीरेंद्र आरख ,सहायक उप निरीक्षक शिवचरण दुबे व स्टाफ की उपस्थिति में गढा स्थित हितकारिणी उच्चतर माध्यमिक शाला में नशे से दूरी है जरूरी नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक व स्टाफ को शपथ दिलाई गई तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से दूरी है जरूरी के बारे में जागरूक किया गया ।अ.जा.क. थाना द्वारा ग्राम बघोड़ा में जनचेतना एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित करते हुये नशे से दूर रहने की समझाईश दी गयी।थाना सिविल लाइन अंतर्गत इंदिरा मार्केट में व्यापारी संघ के सदस्यों को थाना कैंट अंतर्गत एम्पायर तिराहे में सब्जी, फल ठेला, चाय नाश्ता दुकान वाले व्यापारी वर्ग के ठेले लगाने वालों को, थाना पाटन अंतर्गत बस स्टैण्ड के पास स्थित दुकानदारों को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुये नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गयी।
Related Articles
Comments
- No Comments...