(जबलपुर)अंतर्जिला चोर गिरोह द्वारा थाना तिलवारा अंतर्गत की गयी 2 नकबजनियों का खुलासा, 04 शातिर नकबजन गिरफ्तार
- 19-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
चुराये हुये 4 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्तजबलपुर 19 सितंबर (आरएनएस)। अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी -थाना तिलवारा के अपराध क्रमांक 119/25 एवं 331/25 धारा 331(3), 305 बीएनएस नाम पता गिरफ्तार आरोपी -1- सद्दाम उर्फ इमरान अली पिता अनवर अली उम्र 32 वर्ष निवासी ठाकुर बाबा वार्ड नूरी मोहल्ला थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर2- हेमंत चक्रवर्ती पिता कल्लू चक्रवर्ती उम्र-25 वर्ष निवासी देवमुलरीधर वार्ड थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर 3- स्वतंत्र चौधरी पिता नर्मदा प्रसाद चौधरी उम्र 34 निवासी इंद्रवार्ड कुम्हारी मोहल्ला, रूद्र वार्ड गोटेगांवजिला नरसिंहपुर4- विनय उर्फ विनोद चक्रवर्ती पिता तुलसीराम उम्र 32 वर्ष निवासी कुम्हारी मोहल्ला, रूद्र वार्ड गोटेगांवजिला नरसिंहपुरपुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये संपत्ति संबधित अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गये संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ तथा उनके गुजर बसर की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया और घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुये चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 सुश्री पल्लवी शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री आशीष जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिलवारा बृजेश मिश्रा के नेतृव में गठित टीम द्वारा चुराये हुये सोने चांदी के जवेर कीमती लगभग 4 रूपये के जप्त किये गये।तरीका वारदात - मोटर सायकिल से दिन में रैकी करते हुये सूने मकान में ताला तौडकर चोरी करना।घटना विवरण 1- थाना तिलवारा में दिनांक 4-4-25 की रात्रि अनिल सिंह लोधी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम जोधपुर पड़ाव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह जनरल स्टोर्स की दुकान जोधपुर पड़ाव नहर की पुलिया के पास लगाता है दिनंाक 3-4-25 को दोपहर लगभग 3-10 बजे अपनी पत्नी बच्चो के साथ घर मे सामने के दरवाजे में ताला लगाकर अपेक्स अस्पताल मेडिकल गया था शाम लगभग 4-30 बजे वापस आया देखा सामने के दरवाजे का ताला टूटा था अंदर जाकर देखा आलमारी का लाकर टूटा था लाकर मे रखा सोने का मंगलसूत्र, चैन लाकेट वाली, कंगन, अंगूठी, ब्रेसलेट, लोंग, नथ, झुमकी, चांदी की संतान सातें की चूड़ी, बिछिया नगदी 2 हजार रूपये पूजा के चिल्लर गायब थे कोई अज्ञात व्यक्ति दिन में ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर नगदी रूपये चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 119/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।घटना विवरण - 2 थाना तिलवारा में दिनांक 16-9-25 की रात्रि सुरेन्द्र कुमार पटैल उम्र 55 वर्ष निवासी डगडगा हिनौता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम लम्हेटी मे प्राथमिक शाला मे शिक्षक है उसका मकान डगडगा हिनौता मे बरात घर के पास है घर में वह और बेटा अंशुल पटेल तथा बहू दीक्षा पटेल रहते है। बेटा तथा बहू दिनांक 13/09/25 को बहू के मायके गिदरहा गये थे दिनांक 15/09/25 को वह सुबह 10 बजे माध्यमिक शाला लम्हेटी के लिए घर मे ताला लगाकर निकला था शाम लगभग 5 बजे घर वापस आया देखा घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था अन्दर जाकर देखा अन्दर रखी 04 अलमारियों के अन्दर के लाकर के लॉक टूटे हुये थे तथा उनके अन्दर का समान बिखरा पडा था अलमारियों के लाकर मे रखे सोने चांदी के जेवर जिसमे सोने का हार 01, कंगन 03, झुमकी 02, पंचाली 01, लौंग 01, तथा चांदी का 01 कमरबंध, 02 जोडी पायल, 02 लाकेट, 02 चूडें, 02 चैन, 02 बिछिया तथा 2000 रूपये नगद नहीं थे कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोडकर अलमारियो मे रखे सोने चांदी के जेवर तथा नगद 2000 रूपये चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 331/25 धारा 331(3), 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।दौरान विवेचना मुखबिर से सूचना मिली कि त्रिपुरी सुंदरी मंदिर रोड़ के सामने हाईवे किनारे मोटर सायकल में लिये 2 लड़के खड़े है जो सोने के जेवर बेचने की बात कर रहे हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये के 2 व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक एमपी 49 जेड एफ 7454 लिये मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम सद्दाम उर्फ इमरान अली पिता अनवर अली उम्र 32 वर्ष निवासी ठाकुर बाबा वार्ड नूरी मोहल्ला थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर एवं स्वतंत्र चौधरी पिता नर्मदा प्रसाद चौधरी उम्र 34 निवासी इंद्रवार्ड कुम्हारी मोहल्ला, रूद्र वार्ड गोटेगांव जिला नरसिंहपुर बताये जिन्हें थाना लाकर सघन पूछताछ करने पर अपने 2 साथी हेमंत चक्रवर्ती निवासी देवमुलरीधर वार्ड थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर, एवं विनय उर्फ विनोद चक्रवर्ती निवासी कुम्हारी मोहल्ला, रूद्र वार्ड गोटेगांव जिला नरसिंहपुर केे साथ मिलकर मोटर सायकल से रैकी कर जोधपुर पड़ाव एवं डगडगा हिनौता में सूने मकान में चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराया हुआ सामान दोनों साथियों के पास रखे होना बताये, आरोपियों की निशादेही पर गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में दबिश देते हुये आरोपी हेमंत चक्रवर्ती पिता कल्लू चक्रवर्ती उम्र-25 वर्ष निवासी देवमुलरीधर वार्ड थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर, विनय उर्फ विनोद चक्रवर्ती पिता तुलसीराम उम्र 32 वर्ष निवासी कुम्हारी मोहल्ला, रूद्र वार्ड गोटेगांव जिला नरसिंहपुर को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों की निशादेही पर चुराया हुआ सोने का 1 हार, 03 कंगन की पट्टी, 1 मंगलसूत्र, 1 जोड़ी झुमकी, 1 जोड़ी कंगन, 1 अंगूठी, 1 नाक की लोंग, 1 नथ,1 जोडी झुमकी, 1 पंचाली, 1 लोंग, चांदी के 2 चूड़ा, 2 चैन, 1 जोड़ी बिछिया, 1 जोड़ी पायल, 2 लाकेट, 1 कमरबंध, चांदी की 1 जोड़ी पायल, 2 संतान सातें की चूड़ी, 4 जोड़ी बिछिया तथा आरोपी सद्दाम से घटना में प्रयुक्त बजाज कम्पनी की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 49 जेड एफ 7454 जप्त करते हुये चारों आरोपियों की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये जेल निरूद्ध कराया गया।उल्लेखनीय है कि पकड़े गये आरोपियों द्वारा जिला सिवनी, नरसिंहपुर एवं जिला जबलपुर में लगभग 10 नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। उल्लेखनीय भूमिका - 2 नकबजनी का खुलासा करते हुये 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा, उप निरीक्षक स्वाति शर्मा, उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास, प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान, सतीश शुक्ला, आरक्षक राजेश गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही। 2 *-(सिवनी)जांच दल ने लिए गुणवत्ता जांच हेतु विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने सिवनी 19 सितंबर (आरएनएस)। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के आदेशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयपाल सिंह ठाकुर के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन सिवनी विभाग सतत खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विभिन्न खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच की जा रही है। इसी कड़ी में 18 सितंबर 25 को नागपुर रोड स्थित हरियाणा मेवात राजस्थानी ढाबा सुकतरा, एवं दादा गुरु ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट नागपुर रोड, ठाकुर रेस्टोरेंट गोपालगंज सिवनी के निरीक्षण के दौरान अस्वच्छ परिस्थितियों में खाद्य सामग्री निर्माण करने विक्रय करने को लेकर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत सुधार सूचना पत्र जारी किया गया। इसी कड़ी में बम्होडी बरघाट स्थित ठाकुर किराना से दलिया, मेथी दाना एवं बोरीकला बरघाट स्थित किराना दुकानों से मिक्स नमकीन, मैदा, विमल पान मसाला एवं खूट बरघाट स्थित उमा प्रसाद पटले किराना से विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने गुणवत्ता जांच हेतु लिए गए।
Related Articles
Comments
- No Comments...