(जबलपुर)अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
-60 लीटर कच्ची शराब तथा मोटर सायकल जप्तजबलपुर 6 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी, एवं एसडीओपी बरगी श्री अंजुल अयंक मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना चरगवंा की टीम द्वारा 1 आरोपी को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है। थाना प्रभारी चरगवां उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी ने बताया कि दिनॉक 5-10-25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि काले रंग की स्पेलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेक्यू एस 8588 में एक युवक अवैध रूप से शराब का परिवहन कर बेचने के लिये हीरापुर रोड़ से आ रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम घुघरी नहर हीरापुर रोड़ पर दबिश देते हुये नाकाबंदी की गई जो कुछ समय बाद मुखबिर के बताये का युवक मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेक्यू एस 8588 आते दिखा जो मोटर सायकल में पीछे तरफ पैरदान में दोनों तरफ रस्सी से 15-15 लीटर वाले सफेद रंग के कुप्पे बांधे हुये था जिसे घेराबंदी कर रोका जिसने पूछताछ पर अपना नाम देवी ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम तिखारी बताया, चारों कुप्पों को चैक करने पर लगभग 60 लीटर कच्ची शराब भरी मिली। आरोपी देवी ठाकुर के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर क्रमांक एमपी 20 जेक्यू एस 8588 जप्त करते हुये आरोपी देवी ठाकुर के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों को पकडने में प्रधान आरक्षक भगवत पटैल, ओंकार पाठक, आरक्षक बसंत मेहरा की सराहनीय भूमिका रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...