(जबलपुर)ईश्वर सिंह हत्याकांड के चार आरोपी पकड़ाए, पुलिस ने निकाला जुलूस
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जबलपुर 8 अक्टूबर (आरएनएस)।माढ़ोताल में 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के 4 आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी शहर छोडऩे की फिराक में थे। राजीव गांधी नगर में देवी विसर्जन के दौरान रविवार रात को आरोपियों ने चाकू, तलवार और लोहे की पाइप से हमला कर ईश्वर सिंह वंशकार हत्या कर दी थी।वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपियों के पीछे लगी हुई थी। माढ़ोताल थाना पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने हत्यारों को जुलूस भी निकाला, जहां ये लोग अपराध करना पाप है-पुलिस हमारी बाप है।घटना के वक्त ईश्वर सिंह गुटखा खरीदने के लिए पास की दुकान गए थे। वहां फुलवर भट्ट, अरुण भट्ट, अरुण जैन, राज भट्ट और शिवम चक्रवर्ती खड़े थे। सभी लोग वहां पर शराब पी रहे थे।ईश्वर गुटखा खरीदने के बाद जैसे ही उनके सामने से निकला तो आरोपी हंसने लगे। ईश्वर सिंह ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए उसके नजदीक गए और चाकू, तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।जिस दौरान आरोपी ईश्वर सिंह को मार रहे थे, उस समय पास से ही दुर्गा प्रतिमा निकल रही थी, शोर सुनकर समिति के सदस्य पहुंचे तो हमलावरों ने वहां से फरार हो गए। गंभीर हालत में ईश्वर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।सोमवार शाम को परिजनों ने माढ़ोताल के पास शव रखकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समिति सदस्यों से बातचीत की और आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रतिमा का हनुमानताल में विसर्जन सुनिश्चित कराया।माढ़ोताल थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बुधवार दोपहर को थाना प्रभारी नीलेश दोहरे को जानकारी लगी कि पाटन बाइपास में हत्यारे छिपे हुए हैं। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।उनके पास से हत्या में प्रयुक्त औजार तालाब में फेंकना बताया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनका उस स्थान पर जुलूस निकाला। जहां पर वारदात को अंजाम दिया था।इनकी हुई गिरफ्तारी-शुभम उर्फ शिवम चक्रवर्ती पिता मुकेश, 21 वर्ष, निवासी गली नंबर 4 राजीव गांधी नगर, थाना माढ़ोताल।राज भट्ट पिता फुलवर भट्ट, 19 वर्ष, निवासी गली नंबर 1 राजीव गांधी नगर, थाना माढोताल।अरुण भट्ट पिता कैलाश भट्ट, 20 वर्ष, निवासी गली नंबर 2 राजीव गांधी नगर, थाना माढोताल।अरुण चढार उर्फ जैन पिता दिलीप चढार, 20 वर्ष, निवासी गली नंबर 2 राजीव गांधी नगर, थाना माढोताल।
Related Articles
Comments
- No Comments...