(जबलपुर)ऑटो चालक से लूट मामले का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार
- 06-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
जबलपुर,06 सितंबर (आरएनएस)। पनागर थाना पुलिस ने हाईवे पर हुई लूट की एक सनसनीखेज वारदात का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों ने राजवाड़ा ढाबे के पास एक ऑटो चालक को चाकू मारकर घायल कर दिया था और उसका मोबाइल व रुपए लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इनके पास से लूट का सामान, वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और वाहन बरामद कर लिया है।थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि ऑटो चालक को चाकू मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। चाकू लगने से ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तत्काल मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल एक टीम गठित की गई, जिसने इस जघन्य अपराध के आरोपियों की तलाश शुरू की।गहन छानबीन और तकनीकी मदद से पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों, राजू थापा (निवासी पाटबाबा) और संजय जायसवाल को धर दबोचा।पुलिस पूछताछ में पता चला है कि राजू थापा पर जिले के विभिन्न थानों में पहले से ही 24 गंभीर मामले दर्ज हैं, जबकि संजय जायसवाल के खिलाफ 19 मामले दर्ज हैं।यह दोनों आरोपी एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो चोरी और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल और रुपए के अलावा, वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और एक्सिस वाहन भी बरामद कर लिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...