(जबलपुर)कट्टा सहित आरोपी युवक पकडा गया
- 15-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
देशी 1 कट्टा एवं 1 कारतूस जप्तजबलपुर 15 जुलाई (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति राजेश्वरी कौरव के मार्गदर्शन में थाना अधारताल की टीम द्वारा आरोपी को 1 देशी कट्टा एवं 1 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है। थाना प्रभारी अधारताल श्री प्रवीण कुमरे ने बताया कि दिनंाक 13-7-25 को मुखबिर से सूचना मिली कि मतस्य पालन विभाग के सामने अधारताल तालाब के पास एक युवक काले रंग की टीशर्ट एवं काला जींस पहने है अपने पास देशी कट्टा एवं कारतूस लिये गम्भीर घटना करने की फिराक में खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक पुलिस केा देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम नुरूउद्दीन अंसारी उर्फ अज्जू पिता मोईनुद्दीन अंसारी उम्र 19 वर्ष निवासी तालाब के पास ग्राम गुर्दा अधारताल बताया, तलाशी लेने पर कमर में पेंट के नीचे देशी कट्टा खोंसे एंव पेंट की दाहिने जेब में एक कारतूस रखे मिला। आरोपी नुरूउद्दीन अंसारी उर्फ अज्जू के कब्जे से देशी कट्टा एवं कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।उल्लेखनीय है कि पकड़े गये आरोपी नुरूउद्दीन अंसारी उर्फ अज्जू के विरूद्ध थाना अधारताल एवं थाना ओमती में पैसों की मांग कर मारपीट एवं झपट्टा मार कर मोबाइल छीनने के 02 अपराध पंजीबद्ध हैं।उल्लेखनीय भूमिका:- आरोपी युवक को देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ रंगे हाथ पकडऩे में सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक नीरज तिवारी, आरक्षक शशि प्रकाश, सुरजीत, दुर्गेश की सराहनीय भूमिका रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...