(जबलपुर)किशोरी ने शादी से किया मना तो कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या

  • 06-Aug-25 12:00 AM

जबलपुर 6 अगस्त (आरएनएस)। एक युवक ने 17 साल की लड़की की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। नाबालिग मंगलवार सुबह करीब 4 बजे घर से बाहर निकली थी। पास ही छिपा हुआ आरोपी आया और उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। नाबालिग की चीख सुनकर माता-पिता पहुंचे तो वह खून से लथपथ पड़ी थी। आरोपी फरार हो चुका था। अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना पाटन क्षेत्र के ग्राम सकरा की है। नाबालिग सरकारी स्कूल में 11वीं में पढ़ रही थी। गांव का ही रहने वाला 22 साल राकेश कुमार प्राइवेट जॉब करता है। जानकारी के मुताबिक वह छात्रा से छेड़छाड़ करता था। उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। नाबालिग ने मना कर दिया था।उसने पुलिस में शिकायत करने की बात भी की थी। दो दिन पहले भी राकेश ने यही हरकत की थी। लड़की ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाया कि शादी नहीं करेगी तो जान से मार देगा। इसके बाद वह स्कूल चली गई।पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के परिजनों की शिकायत पर राकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया है कि छेडख़ानी का विरोध करने पर लड़की और राकेश के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। उसी का बदला लेने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। नाबालिग के परिवार में उसकी छोटी बहन और माता-पिता हैं। पिता किसान हैं।एसडीओपी लोकेश डाबर ने बताया, घटना नाबालिग के घर से बाहर निकलने पर हुई। राकेश घर के पास ही छिपकर बैठा था। अचानक ही उसने कुल्हाड़ी से दो से तीन वार नाबालिग पर किए और फिर वहां से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment