(जबलपुर)गेहूं के खेत में भीषण आग
- 07-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
जबलपुर 7 अप्रैल (आरएनएस)। जबलपुर मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर मझौली के मोहनिया में रविवार दोपहर खेत में भीषण आग लग गई। आग लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद किसानों ने आग बुझाने को प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के चलते कुछ मिनटों में ही कई एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। सिहोरा और कटंगी से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर बुलाई गई और फिर खेत में लगी आग को बुझाया गया आग लगने की जानकारी कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को लगी तो उन्होंने मझौली तहसीलदार और पटवारी के साथ मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार करने निर्देश दिए।जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर को मोहनिया गांव के बाहर स्थित खेतों में भीषण आग लग गई, देखते ही देखते करीब 30 से 35 एकड़ की गेहूं की पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि जिस खेत में आग लगी है वह रघुनाथ राय और कुछ अन्य किसानों का है। तहसीलदार वीर बहादुर सिंह ने बताया की आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भिजवाया गया, पटवारी के साथ खराब हुई फसल की रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही कलेक्टर को सौंपा जाएगा। तहसीलदार ने बताया कि खेत में आग लगने की वजह अभी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है। मोहनिया गांव के किसानों का कहना है कि गर्मी आते ही इस तरह की घटनाएं शुरू हो जाती हैं। खेतों में आग लगने की वजह कुछ तो शरारती तत्व होते हैं, तो वहीं कई बार खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन में स्पार्किंग होने के चलते खेत में आग लग जाती है। बहरहाल रविवार को लगी भीषण आग से करीब 35 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। जिसकी प्रशासनिक अधिकारी जांच रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...