(जबलपुर)गौवंश को सड़क दुर्घटना से बचाने कलेक्टर दीपक सक्सेना की पहल पर चलाये जा रहे अभियान के दिखने लगे सकारात्?मक परिणाम

  • 30-Jul-25 12:00 AM

सड़क पर गौवंश का विचरण कम होने से दुर्घटना में आई गिरावटडीआईजी अतुल सिंह ने की कलेक्?टर की पहल की सराहनाजबलपुर 30 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्?टर दीपक सक्?सेना की पहल पर गौवंश को सड़क दुर्घटना से बचाने जबलपुर-भोपाल मार्ग पर शहपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र में चलाये जा रहे अभियान के सकारात्?मक परिणाम दिखाई देने लगे हैं। राष्?ट्रीय राजमार्ग के इस हिससे पर अब गौवंश का विचरण कम हो गया है और दुर्घटनाओं में भी अपेक्षाकृत कमी आई है। कलेक्?टर श्री सक्?सेना की इस पहल के तहत सड़क दुर्घटना से गौवंश की सुरक्षा के लिए राष्?ट्रीय राजमार्ग के आस-पास के क्षेत्र में गौशालाएं चिन्हित की गई तथा सड़क पर विचरण कर रही गायों को लाकर इन गौशालाओं में रखा जा रहा है। इन गौशालाओं में गौवंश के लिए भूसा और पानी की व्?यवस्?था की जिम्?मेदारी ग्राम पंचायतें निभा रही हैं तथा इनके स्?वास्?थ्?य की देखभाल का दायित्?व जनपद पंचायत शहपुरा ने संभाल रखा है। उप पुलिस महानिरीक्षक अतुल सिंह ने गौवंश की सुरक्षा के लिए जिले में चलाये जा रहे अभियान की सराहना करते हुए गायों को सड़क दुर्घटना से बचाने के कलेक्?टर जबलपुर द्वारा अपनाये गये इस उपाय को सर्वोत्?तम बताया है। श्री सिंह ने कहा कि इस अनूठी पहल के फलस्?वरूप जहां एक ओर राष्?ट्रीय राजमार्ग पर विचरण कर रहे गौवंश की संख्?या में कमी आई है, वहीं दुर्घटनाओं में भी काफी गिरावट देखी जा रही है।ज्ञात हो कि कलेक्?टर दीपक सक्?सेना के निर्देश पर गौवंश को सड़क दुर्घटना से बचाने जनपद पंचायत शहपुरा के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर पशुओं के विचरण को रोकने के उपायों पर विचार विमर्श करने जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत की अध्यक्षता में 14 जुलाई को बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों पर विचरण कर रहे गौवंश की सुरक्षा के लिये 15 जुलाई से अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था। जिला पंचायत के सीईओ ने बैठक में नेशनल हाईवे पर विचरण कर रहे गौवंश को हटाकर उन्हें गौशाला में रखने या कांजी हाऊस भेजने के निर्देश दिये थे। बैठक में सड़कों पर मवेशियों को न छोडऩे के लिये पशु पालकों को जागरूक करने पर भी जोर दिया गया था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment