(जबलपुर)चार अनुभागों के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

  • 29-Oct-23 12:00 AM

बालाघाट 29 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन 2023 में शांति पूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस द्वारा संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। आर्दश आचार संहिता के पालन में जिले के संवेदनशील इलाकों में सतत् भ्रमण कर निगरानी के लिए रविवार को जिले के 4 पुलिस अनुभागों में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसडीओपी वारासिवनी अभिषेक चौधरी, कटंगी एसडीओपी माणकमणी कुमावत, लांजी एसडीओपी सतेन्द्र घनघोरिया तथा परसवाड़ा एसडीओपी सतीष साहू के नेतृत्व में संवेदनशील क्षेत्रों में जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में कुल 250 अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए।पुलिस ने की 60 लीटर अवैध शराब जप्तविधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा निरन्तर सतर्कता बरती जा रही है। आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है। बैहर एसडीओपी अरविन्द शाह के नेतृत्व में शनिवार को थाना प्रभारी रूपझर कार्यवाहक निरीक्षक वीरेन्द्र वरकडे एवं चौकी प्रभारी उकवा उप निरीक्षक अम्बर सिंह सिकरवार की टीम ने अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी की। इसमें आरोपीगण रविशंकर पिता पहल सिंह धुर्वे निवासी ग्राम कोन्दूल एवं स्वरूप सिंह पिता पहल सिंह धुर्वे निवासी कोन्दूल चौकी उकवा थाना रूपझर के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त के आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करने में सफलता हासिल की। आचार संहिता के बाद से अब तक पुलिस द्वारा कुल 4483 लीटर कीमती 6,48,011 रुपये की अवैध शराब जप्त की गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment